संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिंडौरी :- ग्राम पडरिया कला में मन की बात कार्यक्रम सुना गया, Mp52News.Net

चित्र
 ग्राम पडरिया कला में रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम सुना गया डिंडौरी/मध्यप्रदेश आज दिनाँक 25दिसंबर को डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया कला में रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री माननीय श्री  नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम Live सुना गया ..! आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी प्रतिमाह के अंतिम रविवार को देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम संबोधित करते हैं , इसी दौर में आज ग्राम पडरिया कला में भी मन की बात कार्यक्रम को Live सुना गया ! कार्यक्रम के दौरान डिंडौरी जिला भाजपा आईटीसेल सहप्रभारी टीकाराम झारिया , भाजपा अनु.जाति मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी नेमलाल झारिया ,बहादुर झारिया, समेत समस्त ग्रामवासी रहे मौजूद..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ की खबर

डिंडौरी :- जिले में रोजगार मेले के माध्यम से 450 सुरक्षा सैनिकों की भर्ती होगी : कलेक्टर श्री विकास मिश्रा , Mp52News

चित्र
  जिले में रोजगार मेले के माध्यम से 450 सुरक्षा सैनिकों की भर्ती होगी : कलेक्टर श्री विकास मिश्रा जिले में 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक सभी जनपदों में लगेंगे रोजगार मेले चयनित अभ्यर्थियों को वेतन, प्रमोशन, बोनस, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा मिलेगी डिंडौरी/मध्यप्रदेश डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि डिंडौरी जिले के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा सैनिकों के रूप में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। डिंडौरी जिले में रोजगार मेले का आयोजन कर एसआईएस इंडिया लिमिटेड और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से 450 पदों में भर्ती की जाएगी। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर, समनापुर बजाग, करंजिया, मेंहंदवानी, डिंडौरी और शहपुरा को रोजगार मेले का आयोजन करने को कहा है। सुरक्षा सैनिकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास, उंचाई 168 सेंटीमीटर उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष, वजन 55 से 96 किलो होना चाहिए। दस्तावेजों में आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साईज फोटो लाना होगा। कलेक्टर श्री व

डिंडौरी :- गुप्ता परिवार ने नर्मदा मे किया साफ सफाई दिया स्वच्छता का संदेश , Mp52News

चित्र
  गुप्ता परिवार ने नर्मदा मे साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश डिंडौरी/मध्यप्रदेश शहपुरा अघन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एवं धनंजय गुप्ता(गोल्डी) उनकी भतीजी रेवांशी गुप्ता के जन्म दिवस पर मालपुर कन्हैया संगम घाट पर उनके पूरे परिवार के द्वारा घाट की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया और लोगों को भी मां नर्मदा तट में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान देने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया उनका परिवार मालपुर घाट मां नर्मदा तट हर पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान के लिए जाता हैl यह रहे उपस्थित केशव कुमार गुप्ता, हर्षिनी गुप्ता, युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी धनंजय गुप्ता( गोल्डी) मुदित गुप्ता, मां काली मडिया के गजवाहर वाले महाराज जी, रेवांशी गुप्ता, रेवांश गुप्ता, शिवम बैगा, रामकुमार बरमैया, रहे मौजूद..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर