संदेश

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

चित्र
 मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये आएगी किसानो के खाते में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली क़िस्त जल्द ही किसानों के खाते में जल्द ही आने वाली है ! आपको बता दे कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में किसानों के लिए किसान कल्याण योजना शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 03 किस्तो के माध्यम से 06 हजार रुपये दिए जाते है , वही साथ मे ही प्रधानमंत्री जी द्वारा भी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मानिधि योजना अंतर्गत 06 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाते हैं ! इस दिन आएगी किसानो के खाते में अगली क़िस्त 2000 रुपये आपको बताना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत दिनाँक 05 अक्टूबर 2023 को सतना जिला में होने वाले कार्यक्रम में सुबह 11:30 बजे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते यह राशि डाली जाएगी ! किसानों को यह राशि अपने खेत मे खाद एवं बीज के लिए प्रदान को जाती हैं..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- कृषि यंत्र हेतु आवेदन आमंत्रित , Mp52News

चित्र
 कृषि यंत्र हेतु आवेदन आमंत्रित डिंडोरी मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना राष्ट्रीय मिशन और इंडियन आयल तिलहन योजना अंतर्गत सिंचाई यंत्र, पाइपलाइन, स्प्रिंगलर , पम्प सिस्टम एवं इक्छुक किसान भाई दिनांक 17 जुलाई 2030 समय 12:00 बजे से दिनांक 31 जुलाई 2023 तक ई-कृषि पोर्टल की वेबसाइट dbt.mpdage पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करता किसान भाइयों का चयन दिनांक 1 अगस्त 2030 को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा! इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं हेतु इच्छुक किसान दिनांक 17.07.2023 से दिनांक 27 जुलाई 2023 तक ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कृषियंत्र पावरटिलर, पावरबीडर, पांवरस्प्रेयर, सीडड्रिल, सीडकम फर्टिलाइजरड्रिल आदि बड़े यंत्रों हेतु कर सकते हैं।  इस हेतु आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:-  01 पासपोर्ट साइज फोटोनंबर 02. खसरा क़िस्तबंदी 03. बैंक पासबुक 04.जाति प्रमाणपत्र (अनुसूचित जाति, जनजाति) 05.सिचाई श्रोत प्रमाणपत्र सभी किसान भाई आवेदन कर लाभ ले सकते हैं..! डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

शहपुरा पुलिस ने शहपुरा नगर में किया पैदल मार्च दिया शांति का दिया संदेश , Mp52News. Net

चित्र
  शहपुरा पुलिस ने शहपुरा नगर में किया पैदल मार्च दिया शांति का दिया संदेश शहपुरा/डिंडौरी (मध्यप्रदेश) शहपुरा पुलिस ने जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने को लेकर और अपराधियों को कड़ा संदेश देने को लेकर पूरे नगर में पैदल मार्च करते हुए शांति का संदेश दिया । गौरतलब है कि शहपुरा पुलिस ने अपराधियों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जनसामान्य को शांति का संदेश देते हुए शाहपुरा नगर में पैदल मार्च किया और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को कड़ा संदेश दिया कि अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पैदल मार्च के दौरान शाहपुरा एसडीओपी मुकेश अबिंद्रा , नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया उप निरीक्षक आरव्ही वर्मा सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे । डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडोरी के शहपुरा पुलिस की एक बार फिर बड़ी कार्रवाई फरार चल रहे तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार*

चित्र
 डिंडौरी के शहपुरा पुलिस की एक बार फिर बड़ी कार्रवाई फरार चल रहे तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार डिंडौरी/मध्यप्रदेश  अभी हाल ही में डिंडोरी पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा विशेष अभियान चलाना शुरु कर दिया है डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को शनिवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गौरतलब है कि वारंटी प्रीतम सिंह पिता दशरथ निवासी कनेरी, अशोक कुमार पिता रामभरोस् असाटी निवासी मानिकपुर,  जय सिंह पिता शाह मेन निवासी मनेरी का  मान न्यायालय द्वारा  स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिन्हे पता तलाश कर संभावित स्थानो में दबिश देते हुए शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, स.उ.नि. चंद्रशेखर चौबे, जुबैर अली,,केशव रावत, आरक्षक नाहर सिंह, तुलसी दास यादव की मुख्य भूमिका रही ! डिंडौरी से एमपी बां

डिंडौरी :- शहपुरा पुलिस की बडी कार्रवाई फरार चल रहे चार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार न्यायालय में किया गया पेश , Mp52News. Net

चित्र
  शहपुरा पुलिस की बडी कार्रवाई  फरार चल रहे चार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार न्यायालय में किया गया पेश डिंडौरी/मध्यप्रदेश पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्री संजीव सिन्हा द्वारा स्थाई वॉरंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा काफी लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गौरतलब है कि वारंटी लच्छू सिंह , राजकुमार , ग्वारी सिंह तीनो निवासी पटपरा माल और रामसिंह निवासी धनगांव माल लंबे समय से फरार चल रहे थे जो मान न्यायालय द्वारा उपरोक्त वॉरंटियों का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिन्हे पता तलाश कर संभावित स्थानो में दबिश देते हुए शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, स.उ.नि. संदीप पटेल, रुकमणि पासी,केशव रावत, शेख आज़ाद, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह, नाहर सिंह संदीप चतुर्व

तारीख हुई तय , किसानो को मिलेगी किसान सम्माननिधि की 13वीं क़िस्त की राशि , mp52news.net

चित्र
  किसानो को मिलेगी किसान सम्माननिधि की 13वीं क़िस्त की राशि प्रधानमंत्री करेंगे  किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर भोपाल  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 27 फरवरी 2023 को दोपहर 03:00 बजे बेलगावी, कर्नाटक से पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे । जिसमे देश के लगभग 09 करोड़ किसानो के खाते में यह राशि सीधे DBT के माध्यम से भेजी जाएगी..! आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रतिवर्ष 06 हजार 03 किस्तो के माध्यम से दिए जाते हैं, जिसकी अब तेरहवीं क़िस्त दिनाँक 27 फरवरी को  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 27 फरवरी 2023 को दोपहर 03:00 बजे बेलगावी, कर्नाटक से पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे..! एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर
चित्र
 सभी बूथों में सुना गया मन की बात कार्यक्रम शाहपुरा    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को  नगर के सभी केंद्रों में सुना और देखा गया ,इसी क्रम में मंडल  नगर के बूथ क्रमांक 75 और 76 श्रीराम वार्ड में अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा ,जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ,महामंत्री सुरेन्द्र साहू रामलाल रजक,सलभ साहू ,मंडल मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गौतम  व वार्ड वासियो की उपस्थिति में  मन की बात कार्यक्रम को देखा गया ,  इसके अलावा मंडल के सभी बूथों में कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों के साथ रेडियो और tv के माध्यम  से मन की बात को सुना और देखा गया