डिंडौरी :- शहपुरा पुलिस की बडी कार्रवाई फरार चल रहे चार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार न्यायालय में किया गया पेश , Mp52News. Net

 शहपुरा पुलिस की बडी कार्रवाई  फरार चल रहे चार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार न्यायालय में किया गया पेश


डिंडौरी/मध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्री संजीव सिन्हा द्वारा स्थाई वॉरंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा काफी लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गौरतलब है कि वारंटी लच्छू सिंह , राजकुमार , ग्वारी सिंह तीनो निवासी पटपरा माल और रामसिंह निवासी धनगांव माल लंबे समय से फरार चल रहे थे जो मान न्यायालय द्वारा उपरोक्त वॉरंटियों का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिन्हे पता तलाश कर संभावित स्थानो में दबिश देते हुए शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, स.उ.नि. संदीप पटेल, रुकमणि पासी,केशव रावत, शेख आज़ाद, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह, नाहर सिंह संदीप चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका रही !


डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती