संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिंडौरी उद्यम क्रांति योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित , इच्छुक आवेदक संपर्क करें

चित्र
  डिंडौरी उद्यम क्रांति योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित ,  इच्छुक आवेदक संपर्क करें * डिंडौरी/मध्यप्रदेश         महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र डिंडौरी ने बताया कि युवाओं के लिए स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है।  इस योजना के अंतर्गत केवल नई ईकाईयों हेतु ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। योजना में उद्योगों के लिए 1 लाख से 50 लाख तक तथा सेवा ईकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख तक की परियोजनाओं के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें सभी वर्ग के लोगों को बैंक द्वारा वितरण राशि के आधार पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्ष तक एवं सीजीटीएमएसई के गारंटी शुल्क के भुगतान प्रचलित दरों पर अधिकतम 7 वर्षों तक शासन द्वारा किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12 कक्षा उर्त्तीण हो, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए, आवेदक किसी भी बैंक एवं संस्था का डिफाल्टर न हो। आवेदक र

Covid19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन *विवाह में अधिकतम 250 और शवयात्रा में 50 लोगों को अनुमति*

चित्र
 Covid19 के  लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन विवाह में अधिकतम 250 और शवयात्रा में 50 लोगों को अनुमति बड़े मेलों पर रोक और स्कूल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक में ताजा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी करने का निर्णय लिया गया। *प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सख्ती बढ़ाई है, नई गाइडलाइंस के अनुसार:- - प्रदेश में बड़े मेलो का नही होगा आयोजन -विवाह समारोह में 250 होगी अधिकतम संख्या - ठावना ओर अंतिम संस्कारो में 50 होगी अधिकतम संख्या - स्कूल यथावत 50 फीसदी संख्या के साथ होंगे संचालित.. - प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी.. - सार्वजनिक स्थान ने मास्क लगाना होगा अनिवार्य - “कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा सभी को पालन*

कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन जी का 03 जनवरी को डिंडौरी आगमन होगा

चित्र
  कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन जी का  03 जनवरी को डिंडौरी आगमन होगा डिंडौरी/मध्यप्रदेश कैबिनेट श्री गौरीशंकर बिसेन विधायक एवं अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) एवं श्री प्रदीप पटेल विधायक एवं सदस्य (राज्यमंत्री दर्जा) म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग संयुक्त रूप से 03 जनवरी को सायं 4:00 बजे डिंडौरी सर्किट हाउस आगमन करेंगे।   मंत्री जी सायंकाल 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डिंडौरी जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। सायंकाल 5ः00 बजे सर्किट हाउस डिंडौरी में पिछड़ा वर्ग के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट करने के बाद सायंकाल 7ः00 बजे डिंडौरी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर इस वेबसाइट में विज्ञापन हेतु संपर्क करें , comment बॉक्स में

डिंडौरी जिले में रक्तदान को लेकर युवाओं में जागरूकता नगर के ही युवा पीतांबर पाराशर ने किया रक्तदान , mp52news .net

चित्र
  डिंडौरी जिले में रक्तदान को लेकर युवाओं में जागरूकता नगर के ही युवा पीतांबर पाराशर ने 07वीं बार किया रक्तदान डिंडौरी/मध्यप्रदेश डिंडौरी :- पुरानी डिंडोरी निवासी के मुकेश पिता मान सिंह सांयकाल में तबीयत अचानक खराब होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि ब्लड कम 6 ग्राम होने के कारण बच्चे को तकलीफ हो रही है जिसकी सूचना पाते ही नगर के ही युवा पीतांबर पाराशर ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया साथी उन्होंने बताया कि यह उनका सातवा अवसर है जब वह रक्तदान कर रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि जितना से जितना जान बचा सके रक्तदान करने से अच्छा लगता है सभी युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वह भी एक मुहिम के साथ जोड़ें और रक्तदान करें ताकि दूसरे की जिंदगी बचाने में कामयाब हो सके। डिंडौरी से Mp52News. Net की खबर इस वेबसाईट में विज्ञापन हेतु संपर्क करें , comment box में

डिंडौरी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हुए घोषित*

चित्र
 डिंडौरी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हुए घोषित* डिंडौरी/मध्यप्रदेश    भारतीय जनता पार्टी के अजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत की अनुमति से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष परसराम नागेश ने जिले के सभी आठों मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त किये है ।  प्रेषित विज्ञप्ति के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार :- डिण्डौरी मे रामफल गवले, समनापुर मे जयंत हथेश, बजाग में शीतल प्रसाद सुर्जे, करंजिया मे रितेश झरिया, शहपुरा में दिलीप झरिया, शाहपुर में जियालाल झरिया, मेंहदवानी मे रामकुमार अहिरवार एवं अमरपुर मे दादूदास महंत को अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी गई है। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ की खबर इस वेबसाइट में विज्ञापन हेतु संपर्क करें , Comment करें