नायक अवतार मे नजर आए सीईओ राजीव तिवारी ग्रामीणों की सुन समस्या ग्रामीणों की समस्या का तुरंत किया निदान*

 नायक अवतार मे नजर आए शहपुरा जनपद सीईओ राजीव तिवारी

 ग्रामीणों की सुन समस्या ग्रामीणों की समस्या का तुरंत किया निदान


शहपुरा/डिंडौरी

इस नौकरशाही तंत्र में सरकार में यह एक बड़ी कहावत  मशहूर है  की प्रदेश में सीएम जिले में डीएम और जनपद मुख्यालय में सीईओ  हो तो पंचायत अधिकारियों की मनमानी रवैया को लेकर अगर सख्त होते रहेंगे तो यकीन मानिए एक दिन प्रदेश के हालात बेहद सुधर जाएंगे इन अधिकारी का नाम राजीव तिवारी बताया जा रहा हैं जो नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह ही नयाक की तरह काम करते नजर आए हैं दरअसल मामला शहपुरा विकासखंड के  ग्राम पंचायत बिजोरी के पोषक ग्राम मोहरा खुर्द का है जहां मंगलवार को जनपद मुख्यालय पहुंच ग्रामीणों ने जनपद सीईओ राजीव तिवारी को समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम में स्थित तालाब का सफाई व गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा था जिससे मोटर लगाकर सारा पानी बाहर फेंका दिया गया और कार्य को दो दिन बाद कार्य बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को राहत कार्य भी बंद कर दिया गया साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए..

बताया कि तालाब के पानी फेंकने से मवेशियों को पानी पीने के लिए दिक्कत हो रही है है वही मवेशी पानी पीने तालाब में जाते हैं और कीचड़ में फंस जाते हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि निस्तार में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मामले को संज्ञान में लेते हुए जनपद सीईओ ने तुरंत पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी को फोन से फटकार लगाते हुए कहां की इस तरीके की मनमानी रवैया नहीं चलेगा जो ग्रामीण कहते है उनकी बातों पर गौर कर उन्हें रोजगार दिया जाए जिस पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या का तुरंत हल हो जाने पर  ग्रामीण बेहद खुश हैं..!




डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती