भाजपा मंडल शहपुरा का आईटी .सोशल मीडिया के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण , Mp52News

भाजपा मंडल शहपुरा का आईटी .सोशल मीडिया के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण 


सुधोष प्रशिक्षण सम्पन्न

शहपुरा/डिंडौरी

शहपुरा भारतीय जनता पार्टी मंडल शहपुरा में सुधोष प्रशिक्षण वर्ग का हुआ आयोजन में भाजपा मंडल , शहपुरा वूथ के आईटी के कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण आईटी और सोशल मीडिया के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पकंज सिह तेकाम राजेन्द्र तिवारी,जयसिंह मरावी, बसन्त गुप्ता मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा की उपस्थिति में सोशल मीडिया का सुधोष प्रशिक्षण कार्यक्रम आज हुआ सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं भारत माता  चित्र पर तिलक बंदन पुष्प हार पहनाकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम की शुरुआत सोशल मीडिया पवन शर्मा ने करवाया सर्वप्रथम सोशल मीडिया के राहुल पांडे नितिन गुप्ता ने सभी आईटी के कार्यकर्ताओं का गूगल फॉर्म ऑनलाइन भरवाया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम तिलक वंदन पुष्प माला से किया गया !

  प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में सोशल मीडिया के सभी आयामों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और इनका उपयोग कैसे कार्यकर्ता को करना चाहिए इन सभी चीजों की जानकारी विस्तार से सोशल मीडिया के जिला प्रभारी के द्वारा दी गई भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है और हम सब सरकार के अंग बन कर के सरकार के विकास कार्यों में अपना योगदान दें ऐसा प्रशिक्षण के दौरान सोशल मीडिया प्रभारीअगली कड़ी में पवन शर्मा राहुल पांडे पुनीत जैन शांतनु पाठक,सर्वेश गुप्ता द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सुधोष कार्यक्रम का वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को दिखाया एवं समझाया गया कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगो को भोजन करवाया गया, इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत गुप्ता,जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, प्रियका आर्मो,शालनी अग्रवाल,स्वेता जैन,गिरजा कारपेंटर,प्रीति श्रीवास्तव, अनामिका गुप्ता,सुरेन्द्र साहू,सोनेलाल परस्ते,पवन साहू,हरीश राय,पवन झारियाव सभी सोसल मीडिया ,मीडिया प्रभारी आईटी सेल प्रभारी मंडल के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद रहे !


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती