गाँव सड़क की हालत बदहाल , गांव के अंदर नही आता एम्बुलेंस वाहन

शहपुरा/डिंडौरी(मध्यप्रदेश)

डिंडौरी जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया कला में आंगनबाड़ी के पास और स्कूल मार्ग में सड़क न होने से ग्रामीण आये दिन हो रहे है परेशान..!

आपको बता दे कि ग्राम पडरिया कला जो कि आदर्श ग्राम है जिसकी यह तसवीरें चौकाने वाली हैं जहाँ गाँव के अंदर जाने वाले मुख्य रास्ते जो कि कीचड़ से पटा हुआ है , 

ग्रामवासियों न बताया कि आंगनबाड़ी के पास लगभग 200 मीटर सड़क खराब होने के कारण ग्राम खेरवा टोला और स्कूल टोला में किसी भी तरह के एम्बुलेंस वाहन एव अन्य वाहन नही आ सकते ..! 

इस क्षेत्र के ग्रामवासी आपातकाल में एम्बुलेंस को जब भी बुलाते हैं तो एम्बुलेंस यह कहकर आगे नही आता कि रास्ता खराब है वाहन कीचड़ में फंस जाएगा , और एम्बुलेंस वाहन डेढ़ किलोमीटर दूर खेरखा में ही खड़ा रखते हैं , जिससे गाँव वालों को मरीज को उठाकर या अन्य वाहन से एम्बुलेंस तक लेकर जाना पड़ता हैं , जिससे ग्रामीण भारी परेशान होते हैं..!

कीचड़ के बीच से स्कूल जाते हुए छोटे छोटे बच्चे

ग्रामवासियों ने बताया कि आंगनबाड़ी के पास किब सड़क के साथ ही स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग में भी स्थिति वैसी ही है , स्कूल पहुँच मार्ग भी पूरी तरह से खराब है , जिसमे से प्रतिदिन छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं , लेकिन सड़क न होने से ग्रामीणों के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चो को भी भारी समश्या का सामना करना पड़ता हैं , कई बार तो स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं जिससे उन्हें गंभीर चोटे भी लग जाती हैं..!

ग्रामीणों ने बताया कि इन सड़क को बनाने के लिए कई बार पंचायत सचिव और सरपंच को कहा गया लेकिन उनके द्वारा कोई उचित कदम नही उठाया गया जिसका नतीजा ग्रामीणजन भुगत रहे हैं..!

ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में उन्होंने इस सड़क को बनवाने के लिए क्षेत्र के SDM एवं सांसद जी को भी ज्ञापन सौंपा है ..!

ग्रामीण अब उम्मीद में है कि शायद उनके समस्या का कोई हल  निकलेगा..! 

लेकिन उनकी उम्मीद भी समय के साथ टूटती दिखाई दे रही है, अब देखना यह होगा आखिर प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है..!


एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर..


इस वेबसाइट में विज्ञापन के लिए संपर्क करें
Comment करें..


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती