डिंडौरी :- मां तुझे प्रणाम योजना हेतु युवक व युवतियों से आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित , Mp52News.Net

 मां तुझे प्रणाम योजना हेतु युवक व युवतियों से आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित 

डिंडौरी /मध्यप्रदेश

      मध्य प्रदेश शासन  खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार  मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत, एवं युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करने , अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराने के साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण नेतृत्व का विकास किया जाना है इसी उद्देश्य से मां तुझे प्रणाम योजना के तहत डिंडोरी जिले से प्रत्येक विकास खंड से कुल 10 जिसमे  05 युवा व 05  युवतियों का चयन जिला स्तर पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जावेगा। डिंडोरी जिले के ऐसे युवक, युवतियां जिनकी उम्र 15 से 25 वर्ष के मध्य हो तथा जिनकी एनसीसी, एनएसएस, खिलाड़ी, मेधावी छात्र ,स्काउट, आदि में जिन्होंने प्रतिनिधित्व/ कोई उपलब्धि प्राप्त की हो ऐसे पात्र युवक  युवतियां 10 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय में शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं योजना के आवेदन विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी प्राप्त किए जा सकते हैं ऐसे युवक व युवतियां जो पूर्व में इस योजना का लाभ ले चुके हैं वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए खेल विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती