भाजपा महिला मोर्चा डिंडौरी द्वारा आयोजित आनंद महोत्सव कार्यक्रम सपन्न

 भाजपा महिला मोर्चा डिंडौरी का आनंद महोत्सव कार्यक्रम सपन्न

डिंडौरी/मध्यप्रदेश 

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया निर्देशन मे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे डिंडौरी जिले में चलाये जा रहे ‘बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का वित्तीय सशक्तिकरण जन धन बैंक खातों के माध्यम से महिला नेतृत्व मे वृद्वि स्व-सहायता समूह, रोजगार के अवसर, महिलाओ के जीवन को आसान बनाने वाली प्रमुख योजनओं जैसे- उज्जवला योजना, हर घर बिजली, महिलाओ को गौरव व सम्मान, महिला सशक्तिकरण जैसे अनेको योजनओं को लेकर मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु भाजपा महिला मोर्चा डिण्डौरी द्वारा आनंद महोत्सव के रूप मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि हमारी केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा लगातार महिलाओ के हित मे कार्य किये जा रहे है महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्य करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। साथ ही हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना जो कि नवजात से लेकर विवाह तक की सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार उठा रही है। इसी प्रकार से केन्द्र द्वारा सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को पक्के मकान, उज्जवला योजना, हर घर जल और हर घर बिजली एवं रोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ऋण योजना, महिला उद्यमियो की सहयता, सशस्त्रबलों मे महिलाओं का प्रतिनिधित्व सहित अनेको योजनाओ के माध्यम से महिलाओं को परिपक्व एवं सशस्त करने का काम हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है।

 जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को ने बताया कि देश मे हमारी केन्द्र की सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र मे प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जिससे हमारी देश की आर्थिक, राजनैतिक एवं अन्य क्षेत्रों मे सहभागिता हो सकें। 

भाजपा जिलामहामंत्री जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे बेटियो के लिए योजनाओं एवं उनके सशक्त करने के लिए ठोस कदम उठाये है। आगे उन्होने केन्द्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी!

 नवनियुक्त महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नरवदिया मरकाम ने कहा कि महिलाओं को प्रधानमंत्री जी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे स्व-सहायता समूहो के माध्यम से व्यवसाय से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होने सबल नारी, सबल देश की कल्पना के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का हम सभी  धन्यवाद ज्ञापित करें। महिलामोर्चा जिलामहामंत्री कुंवरिया मरावी ने बताया कि आनंद महोत्सव के उपलक्ष्य मे अनेको कार्यक्रम जिसमे महिलाओ से चर्चा करते हुए लघु विडियों बनाकर सोशल मीडिया मे प्रचारित व टीकाकरण के लिए सभी मण्डलो मे चर्चा कर प्रेरित किया गया। 

इस कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालीन छात्रों से महिला सशक्तिकरण विषय पर लेखन कार्य कराया गया। इस मौके पर रजनी श्रीवास, संतोषी बघेल, कमलवती, किरण नामदेव, गंगा शर्मा, निशा नामदेव, जानकी राय, सुनीता नामदेव, वीणा नंदा, संतोषी चिचाम, कुमकुम शुक्ला, रोशनी परते, विमल कुलेश, सोमवती पारस, जगोतिन मसराम, शिल्पा मरकाम, रमेश्वरी धुर्वे, सविता धुर्वे, सरोज नंदा, सुमंत्रा उईके, रेखा तेकाम, सुचेता, अर्जना नागेश, नेहा हनुमंत, प्रिया परमार, सरोजनी मरावी, शिवकुमार यादव, निशा धनगर, स्नेहलता मार्को सुखसागर झारिया सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर ..





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती