भाजपा डिंडौरी ने मनाया पं. अटलबिहारी बाजपेयी जी की जंयती , अटल बिहारी वाजपेयी जी को किया नमन

 भाजपा डिंडौरी ने मनाया पं. अटलबिहारी बाजपेयी जी की जंयती

       अटल बिहारी वाजपेयी जी को किया नमन


डिंडौरी/मध्यप्रदेश

डिंडौरी :- जिला भाजपा कार्यालय डिण्डौरी मे भारत रत्न एंव पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी जी का जंयती के अवसर पर श्रद्वासुमन अर्पित की गई। भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया ने संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आज पं. अटलबिहारी बाजपेयी, पं. मदनमोहन मालवीय,और प्रभु ईशु जैसे तीन महापुरूषो का आज जंयती है पं. अटल बिहारी बाजपेयी जी चाणक्य की तरह नीतिकार एंव उनकी समाज के प्रति चिंतन ही उनका जीवन का पहलू है उन्होने हर व्यक्ति का विकास के बारे मे ही चिंता की है। वरिष्ठ नेता राजेन्द्र पाठक ने कहा कि अटल जी के सपनो को साकार करते हुये हमारी भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र की सरकार मे मान. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है आज हमारी केन्द्र की सरकार की जितनी भी योजनाऐं संचालित है अटल जी प्रेरणा है। जिला महामंत्री जयसिंह मरावी ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्तियो का विकास के साथ उनके सपनो को साकार करने का प्रयास किया एंव हर गाॅव मे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से उन्होने हर गाॅव को शहर से जोड़ने का प्रयास किया। 

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री चन्द्रशेखर नायक एवं आभार मण्डल उपाध्यक्ष भागीरथ उरैती ने व्यक्त किया। 

उक्त संगोष्ठी मे नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश पाराशर, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, सहप्रभारी आशीष वैश्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नरवदिया मरकाम, युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावडा, मण्डल महामंत्री चन्द्रशेखर नायक, पार्षद मोहन सिंह राठौर, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, कुवंरिया मरावी, भागीरथ उरैती, अशोक सरैया, योगेश सरैया, देवेन्द्र पाण्डे, रजनी श्रीवास, जयसिंह राठौर, तरूण ठाकुर, कान्हा शर्मा, अभिषेक तिवारी सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।



डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ की खबर


इस वेबसाइट में विज्ञापन हेतु संपर्क करें , comment करें




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती