डिंडौरी भाजपा मण्डल कार्यसमिति हेतु प्रभारी एवं विस्तारक नियुक्त

 डिंडौरी भाजपा मण्डल कार्यसमिति हेतु प्रभारी एवं विस्तारक नियुक्त , बैठक आयोजित होगी


12 दिसबंर को भाजपा के सभी मण्डलों मे एक साथ होगी कार्यसमिति 

डिंडौरी/मध्यप्रदेश

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला कार्यसमिति एवं प्रशिक्षण वर्ग उपरांत सभी मण्डलों की कार्यसमिति 12 दिसबंर को आयोजित की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि जिला कार्यसमिति और प्रशिक्षण वर्ग मे सभी कार्यकर्ताओं को विषय अनुसार प्रशिक्षित किया गया है। इसी तारतम्य मे भाजपा के सभी मण्डलों की कार्यसमिति 12 दिसम्बर को एक साथ आयोजित की जायेगी। 

जिसके लिए मण्डल प्रभारी एवं विस्तारक की घोषणा की गई है। मण्डल अध्यक्ष अपने अपने मण्डल प्रभारियों एवं विस्तारको से संवाद करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगें जिसमे राजनैतिक प्रस्ताव, टीकाकरण प्रस्ताव व जनजातीय प्रस्ताव के साथ ही बूथ विस्तारक योजना के लिए रणनीति तैयार की जायेगी। विस्तारक योजना पार्टी के काम को मतदान केन्द्र स्तर पर सशक्त करने हेतु किया जा रहा है। विस्तारको को 10 दिनों मे 10 घंटे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भाजपा के कार्यकर्ता बूथ समिति का सत्यापन एवं पुनरीक्षण व अवलोकन करेगें। मण्डल कार्यसमिति आयोजन हेतु मण्डलो के प्रभारी व विस्तारक जो घोषित किये है इस प्रकार है जिसमे मण्डल डिण्डौरी मे मण्डल प्रभारी मनोहर सिंह ठाकुर एवं विस्तारक अनुराग गुप्ता, समनापुर मण्डल प्रभारी अवधराज बिलैया व विस्तारक आकाश नामदेव, बजाग मे प्रभारी दिलीप ताम्रकार व मनका वनवासी करंजिया मे प्रभारी सुशीला मार्को व विस्तारक राजेन्द्र दुबे, शाहपुर मे प्रभारी ज्ञानदीप त्रिपाठी व विस्तारक दुलीचंद उरैती, शहपुरा मे जयसिंह मरावी व विस्तारक इन्द्रावती धुर्वे, मेहदवानी मण्डल मे प्रभारी मनोहर सोनी व विस्तारक संतोष साहू एवं अमरपुर मण्डल मे प्रभारी बद्रीप्रसाद साहू व विस्तारक महेश सिंह धूमकेती होगें। 

उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी ने प्रेषित विज्ञप्ति के माध्यम से दी।



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती