संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*श्री रुद्र महायज्ञ यज्ञ एवं संगीतमय शिवमहापुराण की हुई शुरुआत*

चित्र
 श्री रुद्र महायज्ञ यज्ञ एवं संगीतमय शिवमहापुराण की हुई शुरुआत शहपुरा/डिंडौरी डिंडौरी जिले के ग्राम पडरिया कला के खेर माता मंदिर प्रांगण में आज से शुरू हो रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ होने जा रहा है जिसके शुरुआत में आज कलश यात्रा पूरे गॉव में घुमाई गई..! आपको बता दे कि पडरिया कला खेर माता मंदिर में श्री धाम वृन्दावन से से हुए कथा व्यास "पंडित श्री विपिन शास्त्री जी के श्रीमुख से कथा वाचन चल रहा हैं साथ ही यज्ञ आचार्य पंडित श्री नीरज शास्त्री जी , कराघाटी (भोपाल) के द्वारा यज्ञ हवन किया जा रहा है..! यह कार्यक्रम दिनांक 24 फरवरी से 06 मार्च 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से दोपहर 12 बजे और 01 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा..! इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है..! डिंडौरी से एमपी52 न्यूज की खबर

🔸प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय अनियमितता बरतने पर रोजगार सहायक और ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज.

चित्र
 🔸प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय अनियमितता बरतने पर रोजगार सहायक और ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज. 

बरौदी के घाट पर दो कारो में हुई जोड़दार टक्कर, एक घायल

चित्र
 बरौदी के घाट पर दो कारो में हुई जोड़दार टक्कर एयर बैग्स खुलने से टला बड़ा हादसा शहपुरा /डिंडौरी (मध्यप्रदेश) आज सोमवार की दोपहर शहपुरा -उमरिया मार्ग 05 किलोमीटर दूर ग्राम बरौदी के घाट के मोड़ पर खबर आई,  जहाँ दो कारे आपस मे टकरा गई, जिसमे एक वाहन उमरिया की ओर से आ रही थी दूसरी गाड़ी विपरीत दिशा यानी कि शहपुरा की ओर से आ रही थी जो कि बरौदी के घाट पर दोनों की आपस मे जोड़दार भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक वाहन का पहिया ही गाड़ी से अलग हो गया साथ ही दोनों गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है..! इस घटना में एक महिला समेत एक अन्य को चोटे आई है जिसे उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा ले जाया गया है जहाँ इनका इलाज जारी है ..! आपको बताना चाहेंगे कि दोनों वाहन में जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन के एयरबैग्स खुल गए थे और वाहन चालक भी सीटबेल्ट लगाए हुए थे जिससे वाहन में बैठे लोगों को ज्यादा नुकसान नही पहुँचा सका, हालांकि एक महिला को चोट आई है, और वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं ..! इस स्थान अक्सर सड़क हादसे देखने को मिलते हैं , यहां अंधा मोड़ होना और कोई भी चेतावनी बोर्ड न होना भी

पडरिया कला में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

चित्र
  पडरिया कला में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती शहपुरा/डिंडौरी (मध्यप्रदेश) आदिवासी  बाहुल्य जिले डिंडौरी में संत रविदास की645 वे  प्रकाश पर्व जयंती बुधवार को जिले के शहपुरा जनपद अंतर्गत ग्राम पड़रिया कला गांव में धूमधाम के साथ मनाई गई है। जयंती के मौके पर शोभा यात्रा भी निकाली गई। इस दौरात छूआछूत को मिटाने के लिए संत रविदास द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया है। शहपुरा कस्बे के पड़रिया कला गांव में संत रविदास जयंती के मौके पर निकाली गई वहीं । इस अवसर पर पूरे गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यहां ग्रामीणों ने पारंपरिक धमाल की धुन पर जमकर  नृत्य किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण नेमलाल झारिया ने रविदास के जीवन पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि महापुरुषों के जीवन से हमें भाईचारा कायम रखने की सीख मिलती है। संत रविदास ने काम को महत्व दिया और गंगा स्नान के लिए कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। बताया कि पूरे विश्व में संत रविदास के अनुयायी है। शोभा यात्रा के बाद हवन पूजन में भक्तों ने हिस्सा लिया है। शोभा यात्रा में चल रहे भक्त लोगों को प्रसाद वितरण कर रहे थे। वही सभी समुदाय के ल