पडरिया कला में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

 पडरिया कला में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

शहपुरा/डिंडौरी (मध्यप्रदेश)

आदिवासी  बाहुल्य जिले डिंडौरी में संत रविदास की645 वे  प्रकाश पर्व जयंती बुधवार को जिले के शहपुरा जनपद अंतर्गत ग्राम पड़रिया कला गांव में धूमधाम के साथ मनाई गई है। जयंती के मौके पर शोभा यात्रा भी निकाली गई। इस दौरात छूआछूत को मिटाने के लिए संत रविदास द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया है। शहपुरा कस्बे के पड़रिया कला गांव में संत रविदास जयंती के मौके पर निकाली गई वहीं । इस अवसर पर पूरे गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यहां ग्रामीणों ने पारंपरिक धमाल की धुन पर जमकर  नृत्य किया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण नेमलाल झारिया ने रविदास के जीवन पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि महापुरुषों के जीवन से हमें भाईचारा कायम रखने की सीख मिलती है। संत रविदास ने काम को महत्व दिया और गंगा स्नान के लिए कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। बताया कि पूरे विश्व में संत रविदास के अनुयायी है। शोभा यात्रा के बाद हवन पूजन में भक्तों ने हिस्सा लिया है। शोभा यात्रा में चल रहे भक्त लोगों को प्रसाद वितरण कर रहे थे। वही सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे इस दौरान संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही..!

इस कार्यक्रम में ग्रामीण मिथलेश रैदास , धनराम रैदास, छोटा रैदास , जैतकुमार रैदास, मस्तराम रैदास , नेमलाल झारिया , टीकराम झारिया , कृष्णबिहारी झारिया समेत ग्राम पडरिया कला के समस्त ग्रामीणों समेत आसपास के गांवों से भी संत रविदास जी के अनुयायी सैकड़ो की संख्या मे मौजूद रहे..!


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



इस वेबसाइट में विज्ञापन हेतु संपर्क करें..
Mob:- 7772810192


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती