कृषि यंत्रों पर अनुदान राशि पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करे

  कृषि यंत्र ख़रीदने पर अनुदान दे रही मध्यप्रदेश सरकार , 

     जिलेवार हुए लक्ष्य जारी

भोपाल/मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा (23-05-2022) वर्ष  2022-23 हेतु निम्न कृषि यंत्रो के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। 

इन यंत्रों हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से 6 जून 2022 तक स्वीकार किये जायेंगें।

1. रोटावेटर
2. रिवर्सिबल प्लाऊ
3. सीड ड्रिल
4. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल 
Note- 1. इस वर्ष उपरोक्त यंत्रों का अनुदान का भुगतान  ‘‘ई-रूपी व्हाउचर्स’’ के माध्यम से किया जायेगा। रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के आवेदन हेतु डी.डी की आवश्यकता नहीं है।
2.जिन भी कृषको के द्वारा सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल  हेतु आवेदन किये जायेंगे वह निम्न यंत्र जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल,रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफर्रो प्लान्टर, मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का भी चयन कर सकेंगे ।

कृषि यंत्र हेतु आवेदन करने के लिए  https://dbt.mpdage.org/eng_index.aspx वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है..!

एमपी52 न्यूज़ डॉटनेट की खबर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती