डिंडौरी :- 04 अगस्त तक डिंडौरी जिले में 455.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज , Mp52News.Net

  04 अगस्त तक डिंडौरी जिले में 455.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

डिंडौरी/मध्यप्रदेश

       डिंडौरी भू-अभिलेख अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 04 अगस्त 2022 तक डिंडौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिंडौरी में 551.0, अमरपुर में 414.6, समनापुर में 387.8, बजाग में 494.8, करंजिया में 509.3, शहपुरा में 526.2 और मेंहदवानी में 303.5 वर्षा दर्ज की गई है। 04 अगस्त तक जिले की कुल वर्षा 3187.2 मिमी. व औसत वर्षा 455.3 दर्ज हुई है!


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती