डिंडौरी :- कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की , Mp52News.Net

  जनसुनवाई में सत्तो बाई को मिली कान की मशीन, तो वह बहुत प्रसन्न हुई

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की 


डिंडौरी/मध्यप्रदेश

        जनसुनवाई में श्रीमती सत्तो बाई को कान की मशीन मिली तो वह बहुत प्रसन्न हुई। श्रीमती सत्तो बाई मंगलवार को कान की मशीन के लिए जनसुनवाई में पहुंची थी। उन्होंने जनसुनवाई में समस्या बताई कि वह किसी की बात नहीं सुन पाती है, इससे उन्हें बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने श्रीमती सत्तो बाई की समस्या को गंभीरता से सुना और उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए उन्हें कान की मशीन दिलवाई। श्रीमती सत्तो बाई कान की मशीन पाकर बहुत खुश हुईं। उन्होंने बताया कि अब वह सबकी बातें सुन सकेगी। जनसुनवाई में उनकी समस्या का निराकरण होने से वह बहुत प्रसन्न है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.एस. ठाकुर, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 

     आयोजित जनसुनवाई में श्री कालूराम पिता श्री रामसिंह निवासी ग्राम मारगांव ने पटवारी हल्का के द्वारा नक्शा-खसरा एवं भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की मांग की। कलेक्टर श्री झा ने नायब तहसीलदार समनापुर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में श्रीमती पार्वती बाई ग्राम तेंदूमेर मोहतरा ने बताया कि मुड़की जलाशय में उसकी कृषि भूमि डूब गई है। जल संसाधन विभाग के द्वारा उसे किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जल संसाधन विभाग में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए जनसुनवाई में आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रही है। कलेक्टर श्री झा ने जल संसाधन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में श्री घनश्याम निवासी गाड़ासरई ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान गाड़ासरई के प्रबंधक के द्वारा उसे उर्वरक/खाद नहीं दिया जा रहा है। उर्वरक/खाद नहीं मिलने से वह बहुत परेशान है। कलेक्टर श्री झा ने विभागीय अधिकारियों को श्री घनश्याम को उर्वरक/खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर श्री झा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा मजदूरी भुगतान, पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, विद्युत संबंधी समस्या, खाद्यान्न की मांग सहित विभिन्न समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए !


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती