डिंडौरी :- सामुदायिक भवन साकेत नगर में एडॉप्ट एन आंगनबा़ड़ी का कार्यक्रम संपन्न हुआ , Mp52News.Net

  सामुदायिक भवन साकेत नगर में एडॉप्ट एन आंगनबा़ड़ी का कार्यक्रम संपन्न हुआ

 ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया 

डिंडौरी /मध्यप्रदेश 

     महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी के द्वारा सामुदायिक भवन साकेत नगर में एडॉप्ट एन आगंनवाडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर नगर पंचायत डिंडौरी के 20 आगंनवाडी केन्द्रों के लिए महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमति शिखा राय, सचिव श्रीमति रेखा सोनी एवं संगठन के सभी सदस्य के द्वारा एक लाख रूपये की सामग्री (अलमारी, खिलौने एवं दरी) प्रदाय की गई।

आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मंजूलता सिंह के द्वारा एडॉप्ट एन आगंनवाडी के बारे में बताया गया। उन्होंने स्वयं सेवी संगठनो, जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से आ0बा0 केन्द्रों हेतु सहयोग करने की अपील की। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को तिरंगा ध्वज भेंट किया गया। सभी महिलाओं को अपने घरों में भी तिरंगा ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महिला शक्ति संगठन डिण्डौरी अध्यक्ष श्रीमति शिखा राय, सचिव श्रीमति रेखा सोनी एवं संगठन के सभी सदस्य मौजूद थे।




डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती