डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को डिंडौरी जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक ली


डिंडौरी / मध्यप्रदेश 

     डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम 08 सितंबर को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान देवारण्य योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण, निर्माण कार्यां का भूमिपूजन और लोकार्पण तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। शहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में विभागों के द्वारा प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, डीएफओ श्री सलिल गर्ग, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मंजूलता सिंह, उप संचालक कृषि श्री अश्विनी झारिया, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, जिला समन्वयक एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 

       डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री झा ने कार्यक्रम में मंचीय व्यवस्था, हेलीपैड की तैयारी, कन्यापूजन, फूल मालाओं की व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्था, जनसभा में बैठक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, भोजन का प्रबंध, करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, एनआरएलएम, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, श्रम विभाग के हितग्राहियों को जनसभा में लाने को कहा। जिससे हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया जा सके। कलेक्टर श्री झा ने निर्माण व लोकार्पण कार्य और लाभांवित हितग्राहियों की सूची 02 सितंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों का निराकरण करने तथा शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में मजदूरी एवं निर्माण कार्यां का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। 

        जिला  कलेक्टर श्री झा ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने स्कूलों/छात्रावासों का संचालन नियमित रूप से करने को कहा। स्कूलों/छात्रावासों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें, गणवेश तथा मूंगदाल का वितरण कर लिया जावे। स्कूलों/छात्रावासों में मेनू के आधार पर भोजन वितरण किया जाए। कलेक्टर श्री झा ने मुड़की जलाशय में प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने क्षतिग्रस्त भवनों एवं सड़क मार्गों को दुरूस्त करने को कहा।

जिलाकलेक्टर श्री झा ने आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, संबल योजना के हितग्राहियों को चैक का वितरण, आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हों का वितरण किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, धारणा अधिकार के प्रमाण पत्र सहित विभागीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने उचित मूल्य की दुकान, सुनहादादर में खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान बरगांव में खाद्यान्न वितरण की समस्याओं का निपटारा करने को कहा।


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती