डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरैया की ग्रामसभा में हुए शामिल, Mp52News.Net

ग्रामसभा गुरैया में तेंदूपत्ता तोड़ने व विक्रय करने का प्रस्ताव पास हुआ

जनजातियों को बहला-फुसला कर, शादी या धर्मांतरण कर उनकी जमीन पर कब्जा नहीं किया जा सकेगा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरैया की ग्रामसभा में हुए शामिल

डिंडौरी / मध्यप्रदेश

        मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामसभा गुरैया ने तेंदूपत्ता तोड़ने और बेचने के लिए प्रस्ताव पास किया है। वन विभाग का अमला ग्रामसभा को तेंदूपत्ता तोड़ने, बेचने व वनोपज का संग्रहण और विक्रय किस प्रकार किया जाए, इसका प्रशिक्षण देगा। जिससे ग्रामसभा सुचारू रूप से तेंदूपत्ता एवं वनोपज का कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम सभाओं को सशक्त और सबल बनाने के लिए हर प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान। ग्राम गुरैया जिला डिंडौरी में आयोजित ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके बाद कन्यापूजन कर, भगवान मुण्डा और टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट में गांव के सभी नागरिकों को शामिल किया गया है, किसी भी नागरिक के अधिकार कम या ज्यादा नहीं किये गए हैं। पेसा एक्ट लागू होने से अब जल, जंगल और जमीन पर ग्रामसभा का अधिकार है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्राम सभा की अनुमति के गांव की भूमि का भू-अर्जन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय भाईयों की जमीन अब कोई व्यक्ति बहला-फुसला कर, शादी के माध्यम से अथवा धर्मांतरण द्वारा कब्जा नहीं कर पायेगा। गाँव की गिट्टी, पत्थर, रेती आदि की खदानों की नीलामी होगी या नहीं यह ग्राम सभा तय करेगी। पेसा एक्ट के तहत पटवारी और फॉरेस्ट बीडगार्ड भूमि का नक्सा, खसरे की नकल व बी-1 की कॉपी लेकर ग्रामसभा को सुनायेंगे। ग्रामसभा गड़बड़ी होने पर सुधार कर सकेगी। मुख्यमंत्री ने गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। 

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव के तालाबों में मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन और प्राप्त आमदनी पर ग्रामसभा का हक होगा। सिंचाई तालाब और बाँधों का प्रबंधन ग्राम सभा के पास होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव के मजदूरों को कोई  दूसरे स्थान पर ले जाता है तो उसे ग्राम सभा से इसकी अनुमति लेना होगी। बाहरी व्यक्ति गाँव में आता है तो उसे भी ग्राम सभा की अनुमति लेनी होगी। ग्रामसभा मनरेगा के कार्यों की निगरानी और मस्टर रोल का परीक्षण भी करेगी। उन्होंने कहा कि गाँव में नई शराब दुकान खुले या नहीं, इसका फैसला ग्राम सभा करेगी। कोई साहूकार, लायसेंस लेकर और सरकार द्वारा तय ब्याज दर पर ही किसी व्यक्ति को ऋण दे सकेगा। अवैध रूप से दिये गये ऋण शून्य हो जायेंगे। पुलिस को एफआईआर दर्ज करने पर ग्राम सभा को देना होगी। उन्होंने कहा कि बाजार मेला, त्योहारों और आँगनवाड़ी, छात्रावास, स्कूल, आश्रम शालाएँ, अस्पताल के प्रबंधन का अधिकार ग्राम सभाओं के पास होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में पेसा एक्ट के बारे में ग्रामसभा को विस्तार से जानकारी दी और पेसा एक्ट का पूर्णतः पालन करने को कहा। 

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव किया गया है। प्रदेश के विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की पढाई हिंदी भाषा में कर सकेंगे। हिंदी भाषा में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की पढाई होने पर विद्यार्थी सरलता से अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की पढाई के लिए फीस सरकार के खजाने से देने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जनजाति जननायकों रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुण्डा, टांट्या मामा, राजा शंकरशाह, रघुनाथ शाह की प्रतिमा लगाकर सम्मान दिया गया है, जो पूरे जनजाति समाज के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व केबीनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती शालिनी अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती प्रियंका आर्मो, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी.चंद्रशेखर, कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ श्री साहिल गर्ग सहित जिला/जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती