सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

डिंडौरी/मध्यप्रदेश

डिंडौरी जिले में भाजपा युवामोर्चा ने किया रक्तदान ,

आपको बता दे कि भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत जी के मार्गदर्शन पर जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रक्तदान कार्यक्रम प्रभारी अविनाश छावड़ा से रक्तदान कराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई 

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष राजपूत ने कहा आज जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लड कलेक्शन वैन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के माध्यम से जिले को प्राप्त हुई है, इस सौगात के लिए समस्त जिले वासियों की ओर से उन्हें धन्यवाद देते हैं आगे उन्होंने कहा युवा मोर्चा के द्वारा किया गया यह रक्तदान शिविर सराहनीय है निश्चित ही जरूरतमंदों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो पाएगा आगे भी अन्य मंडलों रक्त दान शिविर लगाया जाएगा जिससे रक्त की जिला अस्पताल में कमी ना हो व मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े .!

इस रक्तदान शिविर में अविनाश छावड़ा,  पीतांबर पाराशर, राजेश सबनानी, तरुण कुमार, परसराम पाराशर, स्वप्निल छैतीजा, पंकज सबनानी, रणजीत सिंह, भददू सिंह मोहरी, संदीप सिंह सकरवार, सौम्या साहू, महेंद्र ठाकुर,शिवशंकर मेश्राम,आदि ने रक्तदान दिया साथ ही साथ ही 28 लोगों ने रक्त परीक्षण करा कर आगे जरूरतमंदों को रक्त देने संकल्प लिया ..!

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया, ज्ञानदीप त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, महेश पाराशर, सुशीला मार्को, पूर्व जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, महिलामोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरवदिया मरकाम, पार्षद कुवरिया मरावी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष आशीष सोनी, स्कन्द चौकसे, जिलामहामंत्री हर्षवर्धन कटारे, शैलेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र यादव, प्रेम सिंह धुर्वे, यशवंत तोमर, अभिषेक साहू सहित स्वास्थ्य विभाग से राजकुमार खांडे, भारती पेन्द्रों, श्यामवती आयाम, कंचन हथेश्वर, संदीप परिहार, सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर


इस वेबसाईट में विज्ञापन हेतु संपर्क करें
Comment करें ..



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती