शहपुरा नगर में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी का हुआ आगमन

डिंडौरी/मध्यप्रदेश
माननीय राज्यपाल जी का हेलीपैड में किया गया भव्य स्वागत






महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का हैलीपेड शहपुरा जिला डिंडोरी आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया..!



 महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने घुघवा स्थित जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान में देखे साढ़े छः करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म 

महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल दो दिवसीय डिंडोरी प्रवास के दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत घुघवा स्थित राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान पहुंचे..!
 महामहिम राज्यपाल जी ने पार्क में जीवाश्म निर्माण प्रक्रिया, खोज एवं सरंक्षण के बारे में जाना, साथ ही राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने घुघवा के जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान के जीवाश्मो का उत्सुकता एवं कौतूहल के साथ अवलोकन किया..!


शहपुरा नगर समीप स्थित जनजातीय कल्याण केंद्र बरगांव भी पहुँचे राज्यपाल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल गौसदन बरगांव, जिला-डिंडोरी आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव की रजत जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया..!

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने ग्राम, बरगांव, जिला-डिंडौरी के जनजातीय कल्याण केंद्र में स्कूली बच्चों के साथ सहभोज किया..!

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ग्राम, बड़गांव, जिला-डिंडोरी के जनजातीय कल्याण केंद्र महाकौशल गौ सदन पहुँचकर गौ माता की पूजा-अर्चना की..।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने जिला- डिंडौरी में रानी दुर्गावती की जयंती पर प्रतिमा स्थल पर पहुँच उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये



 प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों के जीवन में बदलाव आया है: - श्री मंगुभाई पटेल

 महामहिम राज्यपाल ने वनग्राम चाड़ा में हितलाभ वितरण कार्यक्रम को किया संबोधित ..!









माननीय राज्यपाल जी के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए शहपुरा नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं साथ ही क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया हैं..!



डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती