माननीय राज्यपाल जी ने कोदों के भात,कुटकी के खीर व रोटी, बैगानी अरहर की दाल, स्थानीय लौकी-बरबटी की सब्जी व भाजी, जिसे स्थानीय स्तर पर चेंच भाजी का भोजन किया..

 महामहिम राज्यपाल ने लालपुर में तितरु बैगा के घर भोजन कर प्रसन्नता जाहिर की

जिसमें कोदों के भात,कुटकी के खीर व रोटी, बैगानी अरहर की दाल, स्थानीय लौकी-बरबटी की सब्जी व भाजी, जिसे स्थानीय स्तर पर चेंच भाजी 

डिंडौरी/मध्यप्रदेश

   आज डिंडौरी जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल जी श्री मंगुभाई पटेल ने डिंडौरी प्रवास के दूसरे दिन आज करंजिया ब्लॉक के लालपुर में श्री तितरु बैगा व हिरोंदा बाई के घर भोजन किया।

जैसे ही तितरु व हिरोंदा बाई को यह पता चला कि उनके घर महामहिम राज्यपाल भोजन करेंगे, वे खुशी से झूम उठे और परम्परागत भोजन बनाने में जुट गए। जिसमें कोदों के भात,कुटकी के खीर व रोटी, बैगानी अरहर की दाल, स्थानीय लौकी-बरबटी की सब्जी व भाजी, जिसे स्थानीय स्तर पर चेंच भाजी कहते हैं।

साथ ही गाँव वालों में भी प्रसन्नता है कि डिंडौरी के दूरस्थ ग्राम लालपुर में पहली बार प्रदेश के प्रथम नागरिक पहुँच कर आम जन के घर भोजन किया। भोजन के बाद राज्यपाल श्री पटेल ने श्री तितरु व उसके परिवार को फल से भरे टोकरी भेंट की और कुशल क्षेम जाना।

भोजन के पूर्व राज्यपाल श्री पटेल ने श्री तितरु बैगा के घर के अंदर जाकर हाथ चक्की को भी देखा , 

खुशी से सराबोर श्री तितरु व हिरोंदा बाई ने महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, कलेक्टर श्री रत्नाकर झा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोजन किये। 

श्री तितरु व उसके परिवार राज्यपाल के सत्कार कर बेहद खुश है।




डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ की खबर




इस वेबसाईट में विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें
Comment करें




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती