लेफ्टिनेंट दिव्यांश का डिंडौरी भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत, लेफ्टिनेंट बनने के बाद गृह नगर मे प्रथम आगमन जगह जगह हुआ स्वागत

 लेफ्टिनेंट दिव्यांश का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

लेफ्टिनेंट बनने के बाद गृह नगर मे प्रथम आगमन जगह जगह हुआ स्वागत


डिंडौरी/मध्यप्रदेश

डिंडौरी-  डिंडौरी निवासी दिनेश जैन व शिल्पा जैन के सुपुत्र दिव्यांश जैन का हाल ही मे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की गरिमामई उपस्थिति मे अंतिम पासिंग आउट परेड़ जो कि देहरादून मे हुई जिसमें भाग लेकर लेफ्टिनेंट  पद का अंगीकार किया। धन्य है माॅ नर्मदा की माटी जिन्होने ऐसे सपूत को जन्म दिया जो देश पर मर मिटने के लिए अपने प्राणो की परवाह किये बिना देश के पहरेदार बनें। इसी कड़ी मे भाजपा कार्यालय के सामने भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत एवं सभी पदाधिकारियों के साथ आतिशवाजी एवं माला पहनाकर शाॅल श्रीफल भेंट किया और दिव्यांश की उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि यह डिण्डौरी जिले के लिए गौरव की बात है कि पहली बार कोई जिले का बेटा सेना के इतने उच्च पद पर नियुक्त हुआ। मात्र 18 वर्ष की उम्र मे देश की सबसे कठिन परीक्षा एन.डी.ए मे प्रथम प्रयास मे ही पास करना यह माॅ नर्मदा की कृपा, दिव्यांश के कठिन परिश्रम व इनके परिवार द्वारा दिये ,अच्छे संस्कार की बदौलत संभव हो सका। इस दौरान अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, जिला मंत्री सपना जैन, अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश धूमकेती, युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा, कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, सोशल मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, मोहन सिंह राठौर, प्रवीण शर्मा, नंदु बर्मन, वीरेन्द्र वैश्य, राजेश सबनानी सहित कार्यकर्ता मोजूद रहें।


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर


इस वेबसाईट में विज्ञापन चलवाने हेतु कमेंट बॉक्स में कामेंट करें


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती