भाजपा मण्डल डिण्डौरी की कार्यसमिति बैठक संपन्न

बूथ विस्तारक के रूप मे मतदान केन्द्र मे कार्य करेगें कार्यकर्ता - नरेन्द्र सिंह राजपूत


डिंडौरी/मध्यप्रदेश

डिण्डौरीः- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के निर्देशानुसार एंव भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे भाजपा मण्डल डिण्डौरी की मण्डल कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, जिला उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी मनोहर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता ओमकार सिंह चंदेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नरवदिया मरकाम, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा की उपस्थिति मे कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के शुरूआत मे भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यसमिति की शुरूआत की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा की आपको विदित है कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति, प्रदेश कार्यसमिति, जिला कार्यसमिति एवं मण्डल कार्यसमिति का आयोजित किया जाता है। हर कार्यसमिति मे भाजपा के द्वारा लिये गये निर्णय को जमीनी स्तर तक पालन करने के लिए कार्यसमिति का होना अति आवश्यक है। इस कार्यसमिति का उददेश्य बूथ को मजबूत करने के दृष्टिकोण से किया गया है। जिसमे हमारे मण्डल विस्तारक एवं मतदान केन्द्रो के लिए बूथ विस्तारक जो क्षेत्र मे सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण करेगें। बूथ को मजबूत करने के लिए विस्तारको को क्षेत्र मे 10 दिन 10 घंटे का समय निकालकर क्षेत्र मे कार्य करना है एवं बूथ मे हमारी सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाना है। 

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया ने कहा कि भाजपा संगठन की प्रमुख जानकारी भाजपा का इतिहास एवं विकास एवं इस पार्टी की विशेषताऐं समझने के लिए हम कमल पुष्प अभियान जो नरेन्द्र मोदी एप्प मे है आप डाउनलोड़ कर पढ़ सकते है एव इस कार्यसमिति के माध्यम से जो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्होने गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़ों एवं किसानों के कल्याण हेतु सदैव समर्पित रहते है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रिक देश के प्रधानमंत्री बनना लोकतंत्र मे जनसेवा के रूप मे यह अवसर बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होता है उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को हमे जमीनी स्तर तक पहुॅचाने का कार्य करना है ताकि आने वाले समय मे लोग भाजपा से जुड़े। जिला उपाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी मनोहर सिंह ठाकुर ने कहा है मण्डल डिण्डौरी ने प्रदेश एवं जिला द्वारा निर्देशित सेवा ही संगठन के अन्तर्गत अनेक कार्य किये है जिसके लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को बधाई। अब हमे संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम केन्द्र एवं मतदान केन्द्रो मे समिति गठित करना है जिसके लिए बूथ विस्तारक आगामी दिनो मे मतदान केन्द्र मे प्रवास करेगें एवं समिति का सत्यापन करेगे ताकि हमारा बूथ सबसे मजबूत हो सकें। हमारी केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाना एवं उसका लाभ दिलाने का कार्य भी करना है। मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने कहा कि आप सभी को ज्ञात है कि टीकाकरण कराना कितना अनिवार्य है। हमारी केन्द्र की सरकार के द्वारा निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण प्रथम डोज लगभग सभी को लग गया है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो कि अभी भी दूसरा डोज लगवाने के लिए संकोच रहे है। हमें उन्हें बताना कि कोरोना का दूसरा वर्जन ओमीक्रोम जो कि राजस्थान, महाराष्ट्र एवं गुजरात मे आ चुका है। हमें अभी भी सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। आपसे आग्रह करता हूूॅ कि माॅस्क का उपयोग हमेशा करें एवं पूर्ण सावधानी रखें। 

कार्यसमिति के अंत मे मण्डल महामंत्री चन्द्रशेखर नायक ने राजनैतिक प्रस्ताव, मण्डल महामंत्री मदनसिंह परस्ते ने टीकाकरण प्रस्ताव एवं जनजातीय गौरव प्रस्ताव मण्डल उपाध्यक्ष भागीरथ उरैती ने रखा जिसमे सभी सदस्यो ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। 

साथ ही मंच का संचालन चन्द्रशेखर नायक एवं आभार मण्डल उपाध्यक्ष ध्रुव पटेल ने व्यक्त किया। 

उक्त कार्यसमिति मे जिला महामंत्री अवधराज बिलैया, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष धु्रव पटेल, मोहन सिंह राठौर, भागीरथ उरैती, नंदकिशोर उचेहरा, मण्डल मंत्री बिन्दुबाई विश्वकर्मा, कार्यालय मंत्री देवेन्द्र पाण्डे, पार्षद पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, कुवंरिया मरावी, गणेश चैहान, गंगा तिवारी, रजनी श्रीवास, संतोषी बघेल, छोटी सिंह बघेल, शिल्पी साहू, नरवद सिंह, शत्रुघन पाराशर, धर्मेन्द्र जैतवार,  मानसिंह परमार, नेमसिंह चंदेल, पीताम्बर पाराशर, तुलसीराम चैहान, मूलसिंह धुर्वे, प्रेमसिंह धुर्वे, बोधराम सरैया, कमल चंदेल, लवकुश ठाकुर, माधवशरण पाराशर, मण्डल परस्ते, छत्रपाल ठाकुर, संजयकुमार नंदा, सुरेन्द्र कुमार, वरूण कुमार, घनश्याम ठाकुर सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर ..



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती