जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरण में संपन्न कराया जाएगा

 जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरण में संपन्न कराया जाएगा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने प्रेसवार्ता को किया संबोधित

========

डिंडौरी/मध्यप्रदेश

      डिंडौरी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरण में संपन्न किया जाएगा। विकासखण्ड मेंहदवानी और शहपुरा में 25 जून, विकासखण्ड डिंडौरी और अमरपुर में 01 जुलाई तथा विकासखण्ड समनापुर, बजाग और करंजिया में 08 जुलाई को मतदान संपन्न होगा। पंचायत आम निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य के 10, जनपद पंचायत सदस्य के 99, सरपंच के 364 और 5 हजार 308 पंचों का निर्वाचन संपंन्न कराया जाएगा। पंचायत आम निर्वाचन में 4 लाख 94 हजार 373 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिले में पंचायत निर्वाचन की तैयारियां प्रांरभ कर दी गई है। जिससे पंचायत आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत आम निर्वाचन की प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, और जिले के संपादक श्री चेतराम राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार श्री आशीष शुक्ला, श्री पीयूष उपाध्याय, श्री पंकज शुक्ला, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री लखन बर्मन, श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री संतोष चंदेल, श्री ओमप्रकाश परस्ते, श्री शिवराम बर्मन, श्री भीमसेन ठाकुर, मो. मज्जू खान मौजूद थे। 

      डिंडौरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर डिंडौरी से प्राप्त किये जाएंगे। जनपद पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी, तहसील कार्यालय शहपुरा, तहसील कार्यालय मेंहदवानी, जनपद पंचायत अमरपुर, जनपद पंचायत समनापुर, तहसील कार्यालय बजाग और तहसील कार्यालय करंजिया से प्राप्त किये जाएंगे। सरपंच/पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए जनपद पंचायत डिंडौरी में 08, जनपद पंचायत शहपुरा में 08, जनपद पंचायत मेंहदवानी में 08, जनपद पंचायत अमरपुर में 07, जनपद पंचायत समनापुर में 08, जनपद पंचायत बजाग में 07, जनपद पंचायत करंजिया में 05 केन्द्र बनाये गए हैं। 

डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र 30 मई से प्राप्त किये जाएंगे। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जून, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जून, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा प्रतीक चिन्ह आवंटन करने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। पंचायत आम निर्वाचन के लिए डिंडौरी जिले में 919 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। डिंडौरी में 185, अमरपुर में 104, करंजिया में 115, समनापुर में 124, बजाग में 112, मेंहदवानी 111 तथा शहपुरा में 168 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए मतदान दल का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन के लिए 69 जोनल सेक्टर बनाये गए हैं। जिसमें डिंडौरी में 10, शहपुरा में 12, मेहंदवानी में 10, समनापुर में 09, बजाग में 11, करंजिया में 10, अमरपुर में 07 जोन सेक्टर स्थापित हैं। 

     जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने बताया कि जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। अधिकारी-कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य प्रातः 7ः00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3ः00 बजे तक संपन्न कराये जाएंगे। सरपंच और पंचों के मतों की गणना मतदान केन्द्रों मे की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना मुख्यालय में होगी। मतदान केन्द्रों में प्रकाश, फर्नीचर, रेम्प, पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उम्मीदवारों को सभा व रैली का आयोजन करने के लिए अनुमति लेनी होगी। पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य की सीमा से लगे मतदान केन्द्रों सहित सभी मतदान केन्द्रो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। विकासखण्ड करंजिया और बजाग में चैकपोस्ट लगाए जायेंगे। जिससे वाहनों/व्यक्त्यिं पर निगरानी रखी जा सके। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुलिस बल लगाया जाएगा। कोटवारों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। शस्त्र लायसेंस निलंबित कर शस्त्र जमा कराये जाएंगे। असामाजिक तत्वों एवं सामाजिक माहौल को प्रभावित करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की ख़बर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती