पंचायत निर्वाचन में मतदान बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए 🔸कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने नोडल अधिकारियों के कार्यां की समीक्षा की

डिंडौरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने नोडल अधिकारियों के कार्यां की समीक्षा की 

पंचायत निर्वाचन में मतदान बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए

=======

डिंडौरी/मध्यप्रदेश

      डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी पंचायत आम निर्वाचन में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक पूरा करें। जिससे पंचायत निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपंन्न किया जा सके। जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ डिंडौरी श्री सलिल गर्ग, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

       जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा। जिससे पंचायत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ सके। उन्होंने कानून व्यवस्था, सम्पत्ति विरूपण, दण्ड प्रक्रिया संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, शस्त्र प्रतिबंध कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने मतदान केन्द्रों तक आवागमन की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। 

        जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोम रूम का गठन किया गया है। जिसका नंबर 07644-234600 है। कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों और सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, विद्युत, पानी, महिला/पुरूष हेतु पृथक-पृथक शौचालय, फर्नीचर व्यवस्था, दूरभाष एवं मोबाईल कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत निर्वाचन कार्य में मतदान दलों के परिवहन हेतु आवश्यक संख्या में वाहन अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। मतदान दलों के लिए दस प्रतिशत वाहन रिजर्व में रखा जाएगा। उन्होंने इसी प्रकार से मानदेय, मतपत्र का मुद्रण, वीडियोग्राफी, वेलफेयर मैनेजमेंट, पीओएल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मद्य नियंत्रण दल के कार्य, मीडिया प्रचार-प्रसार, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, संचार व्यवस्था, वित्त सेल संबंध कार्यों की समीक्षा की।


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती