पंचायत निर्वाचन को लेकर जपं शहपुरा और मेहंदवानी के मतदाताओं में रहा भारी उत्साह 🔸 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

 🔸पंचायत निर्वाचन को लेकर जपं शहपुरा और मेहंदवानी के मतदाताओं में रहा भारी उत्साह

🔸 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया


डिंडौरी/मध्यप्रदेश , 25 जून 2022

      डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जनपद पंचायत शहपुरा और मेंहदवानी के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। पंचायत आम निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत शहपुरा में 168 एवं मेंहदवानी में 111 मतदान केन्द्र बनाये गए थे। सभी मतदान केन्द्रों में प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक मतदान का कार्य संपंन्न हुआ। कई मतदान केन्द्रों में दोपहर 3ः00 बजे के बाद भी मतदान की प्रक्रिया जारी रही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने इस अवसर पर मतदान केन्द्र राई, भोड़ासाज, खरगवारा, सुखलोड़ी, उमरिया, सुड़गांव, कठौतिया, सरसी माल, फुलवाही, कुटरई, बड़झर एवं बिछिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता पंचायत निर्वाचन में मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह मौजूद रहे। 25 जून को संपंन्न हुई त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य सहित जनपद पंचायत शहपुरा में 17 जनपद पंचायत सदस्य, 69 सरपंच एवं 1007 वार्ड पंच तथा जनपद पंचायत मेंहदवानी में 12 जनपद पंचायत सदस्य, 46 सरपंच एवं 656 वार्ड पंचों के भाग्य का फैसला होगा। जनपद पंचायत शहपुरा एवं मेहंदवानी के संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। इसलिए जनपद पंचायत शहपुरा और मेंहदवानी के मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपंन्न हुआ। 

      जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने मतदान केन्द्रों में मतदान की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के द्वारा लाई जा रही पर्ची से मतदाता सूची का शीघ्रता से मिलान करें। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को कतार से आने के लिए निर्देश दें। मतदान दल सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मतदाताओं को मतपत्र दें। मतदाता मतदान पेटी में मतपत्र डालें, इस पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने मतों का उपयोग करें। अपने परिवार के सदस्यों एवं परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए। इससे हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा। 

        जनपद पंचायत शहपुरा और मेंहदवानी में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर युवक-युवतियां, वृद्धजन, दिव्यांग, पुरूष एवं महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में युवा से लेकर वृद्ध मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने में आगे रहे। सभी मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया, पेयजल एवं सुरक्षा इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। 


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती