डिंडौरी :- मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित , Mp52News.Net

 मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

डिंडौरी/मध्यप्रदेश

        महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिले के युवाओं को स्वयं का रोजगार उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित की गई है। इस योजना के अंतर्गत उद्योग/विनिर्माण क्षेत्र की इकाई हेतु 1 लाख रूपए से 50 लाख रूपए तक तथा सेवा/खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख रूपए तक की परियोजनाओं के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जिसमें शासन द्वारा 3 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान तथा गारंटी शुल्क का भुगतान 7 वर्षों तक किया जावेगा। उन्होंने बताया कि योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण म.प्र. का स्थानीय निवासी परिवार की आय 12 लाख से कम तथा आवेदक किसी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के अंतर्गत कृषि एवं सहायक गतिविधि जैसे सीधे कृषि कार्य पशुपालन, मुर्गी पालन जैसी परियोजनाओं को छोड़कर ऐसी समस्त परियोजनाओं के लिए जो सेवा/व्यवसाय एवं उद्योग क्षेत्र के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। हितग्राही परियोजनाओं की जानकारी के लिए उद्यमी एप डाउनलोड कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल के माध्यम से कियोस्क सेंटर अथवा स्वयं के कम्प्यूटर या मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, समग्र आईडी की प्रति अपलोड किया जाना आवश्यक है। आवेदक योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपलब्ध प्रबंधक अथवा सहायक प्रबंधक से प्राप्त कर सकते हैं।



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती