डिंडौरी :- बिजली विभाग की लापरवाही आधे गाँव फाग और आधे गाँव दिवारी , Mp52News.Net

 बिजली विभाग की लापरवाही आधे गाँव फाग और आधे गाँव दिवारी

शहपुरा / डिंडौरी (मध्यप्रदेश)

डिंडौरी जिले के शहपुरा क्षेत्र में बिजली कटौती से परेशान  हो रहे ग्रामीण , जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पडरिया कला में लगभग 03 महिने से प्रतिदिन बिजली बंद हो जाती हैं , बताया जाता हैं कि इस दौरान आधे गाँव मे बिजली रहती तो वही आधे गाँव मे बिजली बंद हो जाती हैं.!

गामीणो द्वारा बताया गया कि शहपुरा बिजली विभाग को इसकी कई बार शिकायत की गई ,विभाग बिजली सुधारने भी आया , लेकिन तीन महीने बाद हालत जस की तस हैं और बिजली विभाग आजतक फाल्ट नही ढूढ पाया कि आखिर बार बार बिजली क्यों बिगड़ जाती हैं..!

जिसका भुगतान ग्रामीण कर रहे है , ग्रामीण लोगो को आय दिन जहरीले जीवो से सामना होता और बिजली न रहने से लोगो की जान को खतरा कई गुना बढ़ जाता हैं साथ ही दिन भर खेतो में कार्य करने के बाद किसानों को रात में दो वक्त की चैन की नींद नही सो सकता हैं किसान..!

ग्रामीणों का कहना है अगर इस तरह से होता रहा तो ग्रामीण बिजली विभाग के सामने उग्र आंदोलन करने से भी नही चूकेंगे..!



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती