डिंडौरी :- कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए , mp52news.net

  कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए

जपं डिंडौरी के ग्राम पंचायत सारसताल में लगेगा समस्या निवारण शिविर 


डिंडौरी /मध्यप्रदेश 

     डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने रविवार को जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम रामगूढा से दुनिया बघाड़ तक के लिए जाने वाली सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। सड़क मार्ग के आजू-बाजू पानी निकासी का उचित प्रबंध करने को कहा। जिससे बारिश में पानी का बहाव सड़क को क्षतिग्रस्त न कर सके। उन्होंने सड़क के आजू-बाजू पानी से होने वाले कटाव को रोकने के लिए बांस के पौधे लगाने के निर्देश दिए। इससे पानी के बहाव से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं होगा। कलेक्टर श्री झा ने पानी के बहाव से सड़क मार्ग में हुए गड्ढों को गिट्टी और बोल्डर भरने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूरों की संख्या बढाने को कहा। ग्राम रामगूढ़ा से दुनिया बघाड़ तक सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर लोगों को आवगमन में आसानी होगी। कलेक्टर श्री झा ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत कार्य के दौरान सहायक यंत्री/उपयंत्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिससे सड़क मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डीएस बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी श्री गणेश पाण्डेय, उपयंत्री आरईएस श्री ऋषभ सिक्का सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 

 कलेक्टर श्री झा ने इस दौरान उचित मूल्य की दुकान सारसताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को प्रतिमाह राशन वितरण करने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने उपभोक्ताओं की पात्रता पर्ची और राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। ग्राम सारसताल निवासी गंगाराम परस्ते ने बताया कि उनके पिता जी का देहांत हो गया है। पात्रता पर्ची में पिता जी के नाम के साथ उनका भी नाम काट दिया गया है। इस कारण उसे तीन वर्ष से राशन नहीं मिल रहा है। उसने बताया कि वह अपना नाम जुड़वाने के लिए ग्राम पंचायत एवं कार्यालयों से संपर्क किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसका नाम पात्रता पर्ची में नहीं जोड़ा जा रहा है, जिससे उसे राशन नहीं मिल रही है। श्री गंगाराम परस्ते ने कलेक्टर श्री झा से स्वयं का नाम पात्रता पर्ची में जोड़ने की मांग की। कलेक्टर श्री झा ने श्री गंगाराम परस्ते का नाम पात्रता पर्च में जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है। गांव में किसानों के नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए नहीं जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी की समस्या आ रही है। कलेक्टर श्री झा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर ग्राम पंचायत सारसताल में एक समस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। जिससे आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके..!



डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती