डिंडौरी :- 26 /11 मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को शहपुरा नगर के लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, Mp52News.Net

 *26 /11 मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को शहपुरा नगर के नागरिकों द्वारा दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

शहपुरा /डिण्डौरी 

मुंबई ताज हमला भारतीय इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। आतंकियों के हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 ज्यादा घायल हुए थे।  आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के शहपुरा नगर के शहीद स्मारक में भारी संख्या में लोग मोमबत्ती जलाकर मुंबई हमले में हुये शहीद वीर एवं निर्दोष लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान अरुण अग्रवाल, अनूप गुप्ता पार्षद, सुरेंद्र साहू पार्षद, पार्षद देवेंद्र बनवासी ,तुलसीदास गुप्ता, मुकेश गुप्ता ,अरविंद श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता ,युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी धनंजय गुप्ता (गोल्डी) ,शलभ साहू ,सुभाष सोनी ,नगेंद्र चौहान ,रामलाल रजक, सोनेलाल परस्ते, रिंकू रैकवार, दीपक गुप्ता, के साथ ही भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती

नवरात्रि में बज सकेगा DJ - बैंड , नई गाइडलाइंस जारी