डिंडौरी :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में डिंडौरी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर , Mp52news.net

  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में डिंडौरी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर

डिंडौरी / मध्यप्रदेश

     डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में डिंडौरी जिला ए प्लस के साथ प्रदेश में तृतीय स्थान पर एवं संभाग में प्रथम स्थान पर है। राज्य स्तर से 07 नवम्बर 2022 को जारी हुई ग्रेडिंग में जिले को मनरेगा में ए प्लस, पीएमएसवाय में ए ग्रेड, प्रधानमंत्री वाटर शेड में ए ग्रेड, स्‍वच्‍छ भारत मिशन में ए ग्रेड, सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में ए ग्रेड व पंचायती राज एवं एसआरएलएम में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है।  

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न् योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मासिक रूप से ग्रेडिंग जारी की जाती है। माह सितम्बर 2022 की जारी की गई ग्रेडिंग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न। योजनाओं के क्रियान्‍वयन में डिण्डौरी जिला ए प्लस के साथ प्रदेश में तृतीय स्थान पर एवं संभाग में प्रथम स्थान पर है। उन्होने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने पर बधाई देते हुए प्रगति निरंतर बनाए रखने को कहा है।


डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसान कल्याण योजना की राशि 2000 रुपये की अगली क़िस्त जल्द, Mp52News.Net

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आठ सितंबर को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित , Mp52News.Net

जबलपुर :- अग्निपथ भर्ती योजना 2022 अंतर्गत अग्निवीरो की भर्ती