संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
 माता विंध्यवासिनी मंदिर एवं नाथू कुंड वॉटरफाल   ग्राम- ख़ुर्शीपार , ग्राम पंचायत :- धिरवन कला  जनपद :- शहपुरा , जिला - डिंडौरी (मध्यप्रदेश) देखे वीडियो..! 👇🏾 👆🏽 वीडियो देखें मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में घूमने योग्य स्थल..! नाथू वॉटरफाल , नाथू वॉटरफाल ,  डिंडौरी जिले में घूमने लायक जगह ..! Naathu Waterfall , Dindori

100 करोड़ टीकाकरण होने पर भाजपा डिंडौरी ने स्वास्थ्यकर्मियों का किया सम्मान , Bjp Dindori

चित्र
  100 करोड़ टीकाकरण पूर्ण होने पर डिंडौरी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान  उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी के वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य सहयोगियों का गमछा एवं स्कार्फ पहनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया*।  डिंडौरी /मध्यप्रदेश   विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे कोविड-19 के विरूद्व विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोर्चा संभालते हुए अप्रेल 2020 मे ही वैक्सीन टास्क फोर्स का गठन किया तथा एक साल से भी कम समय मे एक नही दो स्वदेशी टीका विकसित किये और यह वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण ही संभव हो सका है। हमारा देश पहले टीकों के लिए दशकों तक इंतजार करता था लेकिन अब भारत कोविड-19 टीका के लिए सम्पन्न है और रिकार्ड समय मे 100 करोड़ लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। कोविड-19 टीकाकरण 100 करोड़ डोज लगाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैज्ञानिको, स्वास
चित्र
  पंडालों में विराजीं मां दुर्गा,भक्तों के जयकारे से गूंज रहे पंडाल शहपुरा/डिंडौरी (मध्यप्रदेश) डिंडौरी जिले में गुरुवार से शुरू हो रहे नवरात्र की पूर्व संध्या से हर तरफ आदि शक्ति मां जगदंबे की भक्ति का रंग चटख दिखा। उत्साह और उमंग के बीच युवाओं की टोली शेरावाली मां के पंडाल सजाने में लगे रहे। फूल-पत्तियों के साथ बिजली झालरों से सजे पंडालों में जयकारों के बीच मां की प्रतिमाएं पहुंचाई गईं। उधर, शक्तिपीठ देवीमंदिरों में पहले दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन-पूजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षित स्थानों में शेरावाली मां मूर्तियां जयकारों के बीच पहुंचीं,  देर रात तक दिखा मेले जैसा माहौल शेर पर सवार मां पहुंची दरबार, जय माता दी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे जयकारों से हर सड़क गुलजार रही। चुनरी के साथ खरीदा सिदूर, नारियल पूजन समाग्री की दुकानों में भक्त मां के लिए चुनरी, प्रसाद, सिदूर, नारियल आदि की खरीदारी की , वही आसपास के क्षेत्रीय लोग द्वारा बैंड बाजो के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा को हर्षोल्लास के साथ पंडालों में विराजमान किया..!

माननीय राज्यपाल जी ने कोदों के भात,कुटकी के खीर व रोटी, बैगानी अरहर की दाल, स्थानीय लौकी-बरबटी की सब्जी व भाजी, जिसे स्थानीय स्तर पर चेंच भाजी का भोजन किया..

चित्र
  महामहिम राज्यपाल ने लालपुर में तितरु बैगा के घर भोजन कर प्रसन्नता जाहिर की जिसमें कोदों के भात,कुटकी के खीर व रोटी, बैगानी अरहर की दाल, स्थानीय लौकी-बरबटी की सब्जी व भाजी, जिसे स्थानीय स्तर पर चेंच भाजी  डिंडौरी/मध्यप्रदेश    आज डिंडौरी जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल जी श्री मंगुभाई पटेल ने डिंडौरी प्रवास के दूसरे दिन आज करंजिया ब्लॉक के लालपुर में श्री तितरु बैगा व हिरोंदा बाई के घर भोजन किया। जैसे ही तितरु व हिरोंदा बाई को यह पता चला कि उनके घर महामहिम राज्यपाल भोजन करेंगे, वे खुशी से झूम उठे और परम्परागत भोजन बनाने में जुट गए। जिसमें कोदों के भात,कुटकी के खीर व रोटी, बैगानी अरहर की दाल, स्थानीय लौकी-बरबटी की सब्जी व भाजी, जिसे स्थानीय स्तर पर चेंच भाजी कहते हैं। साथ ही गाँव वालों में भी प्रसन्नता है कि डिंडौरी के दूरस्थ ग्राम लालपुर में पहली बार प्रदेश के प्रथम नागरिक पहुँच कर आम जन के घर भोजन किया। भोजन के बाद राज्यपाल श्री पटेल ने श्री तितरु व उसके परिवार को फल से भरे टोकरी भेंट की और कुशल क्षेम जाना। भोजन के पूर्व राज्यपाल श्री पटेल ने श्री तितरु ब
चित्र
पूरे भारत मे Jio मोबाईल नेटवर्क हुआ ठप्प  डिंडौरी /मध्यप्रदेश  पूरे भारत मे जिओ मोबाईल नेटवर्क बंद हुआ ,  आपको बता दे कि आज सुबह करीब 09 बजे से Jio के नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो गया , सुबह अचानक लोगो को फ़ोन में बात करने की समस्या शुरू हो गई , हलाकि की मोबाईल डाटा चल रहा था लेकिन लोग अपने मोबाइल से कॉलिंग नही कर पा रहे थे..! अभी तक यह जानकारी नही लग पाई की यह किन कारणों से हुआ है , पर नेटवर्क बंद होने के बाद उपभोक्ता परेशान जरूर दिखाई दिए..! डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ की खबर  

नवरात्रि में बज सकेगा DJ - बैंड , नई गाइडलाइंस जारी

चित्र
नवरात्रि में बज सकेंगे DJ-बैंड, नई गाइडलाइंस जारी वीडियो में देखे :- नई गाईडलाइंस की जानकारी देते हुए क्या कहा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री :- श्री नरोत्तम मिश्रा ने  मध्यप्रदेश // नवरात्रि को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है , ग्रह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि , सरकार ने दुर्गा पूजा और दशहरे के मद्देनजर गाइडलाइन तय कर दी है। इसमें दुर्गा प्रतिमा,चल समारोह, गरबे,डीजे बैंड और रावण दहन के आयोजन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जहाँ उन्होंने बताया कि नई गाईडलाइंस अनुसार नवरात्रि में dj बैड बज सकेंगे,  15 अक्टूबर से कोचिंग , जिम, स्टेडियम, शादी-विवाह और अंतिम संस्कार के लिए भी नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी। एमपी बांवन न्यूज़ की खबर..
चित्र
  शहपुरा नगर में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी का हुआ आगमन डिंडौरी/मध्यप्रदेश माननीय राज्यपाल जी का हेलीपैड में किया गया भव्य स्वागत महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का हैलीपेड शहपुरा जिला डिंडोरी आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया..!   महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने घुघवा स्थित जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान में देखे साढ़े छः करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म  महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल दो दिवसीय डिंडोरी प्रवास के दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत घुघवा स्थित राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान पहुंचे..!  महामहिम राज्यपाल जी ने पार्क में जीवाश्म निर्माण प्रक्रिया, खोज एवं सरंक्षण के बारे में जाना, साथ ही राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी ने घुघवा के जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान के जीवाश्मो का उत्सुकता एवं कौतूहल के साथ अवलोकन किया..! शहपुरा नगर समीप स्थित जनजातीय कल्याण केंद्र बरगांव भी पहुँचे राज्यपाल राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल गौसदन बरगांव, जिला-डिंडोरी आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव की रजत जयंती पर आयोजित का
 जय श्री राम
चित्र
09 बजकर 09 मिनट पूरी दुनिया मे Whattsapp , Facebook , Istragraam का सर्वर हुआ डाउन डिंडौरी /मध्यप्रदेश  आज 04 अक्टूबर की शाम करीब 09:10 बजे से अचानक whattsapp  , Facebook , Instragram बंद हो गया..! अचानक यह एप्प ने कार्य करना बंद कर दिया जिसके कारण सोसलमीडिया में हड़कंप मच गया और यूजर्स भारी परेशान दिखाई दिए ..!  सोसलमीडिया  के इन वेबसाइटों के बंद होने के बाद यूजर्स एक दूसरे को और आस पड़ोस में पता करते दिखाई दिए कि कही सिर्फ उनके यह साइट नही चल रही या सभी के बंद है, लोगो ने यहाँ वहाँ से जानकारी इकट्ठा की तो पता चला सभी के मोबाइल में इस एप्स  का इस्तेमाल नही हो रहा है..! हो सकता हैं इनके साईटस पर कुछ प्रॉब्लम आने के कारण ही यह साइट्स बंद हुए हो ..! वही यूजर्स पर यह बातें भी चर्चा में रहीं की कहीं यह कोई साइबर अटैक तो नही , हलाकि चाहे कारण जो भी हो पर सोसालमीडिया यूजर्स की आँखों मे चिंता जरूर दिखाई दी ! अब देखना हो होगा आखिर Facebook इस विषय पर आगे क्या जानकारी देता हैं..! डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर विज्ञापन   इस Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें..! इस वेबसाइट में विज्ञापन हेत
चित्र
सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा ने किया प्रबुद्वजनों की संगोष्ठी मोदी सरकार में राष्ट्रवाद एवं एकात्म मानववाद का समावेश- आशीष दुबे डिंडौरी/ मध्यप्रदेश जनता पार्टी जिला डिंडौरी द्वारा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रबुद्वजनों की संगोष्ठी आहूत की गई, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे प्रदेश मंत्री आशीष दुबे उपस्थित रहें।  इस कार्यक्रम के शुरुआत में मंचासीन अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेलीय चित्र पर तिलक वंदन कर माल्यार्पण किया गया। जिले की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष दुबे का शाॅल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आशीष दुबे ने सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रबुद्वजनों की संगोष्ठी में जिले के प्रबुद्वजनों को मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज की सेवा के साथ देश की आन, बान और शान बनाये रखने मे कोई कसर नही छो