संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरण में संपन्न कराया जाएगा

चित्र
  जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरण में संपन्न कराया जाएगा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने प्रेसवार्ता को किया संबोधित ======== डिंडौरी/मध्यप्रदेश       डिंडौरी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरण में संपन्न किया जाएगा। विकासखण्ड मेंहदवानी और शहपुरा में 25 जून, विकासखण्ड डिंडौरी और अमरपुर में 01 जुलाई तथा विकासखण्ड समनापुर, बजाग और करंजिया में 08 जुलाई को मतदान संपन्न होगा। पंचायत आम निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य के 10, जनपद पंचायत सदस्य के 99, सरपंच के 364 और 5 हजार 308 पंचों का निर्वाचन संपंन्न कराया जाएगा। पंचायत आम निर्वाचन में 4 लाख 94 हजार 373 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिले में पंचायत निर्वाचन की तैयारियां प्रांरभ कर दी गई है। जिससे पंचायत आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत आम निर्वाचन की प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, और ज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने पंचायत निर्वाचन कार्यां की समीक्षा की

चित्र
 त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपंन्न कराया जाएगा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने पंचायत निर्वाचन कार्यां की समीक्षा की ======== डिंडौरी/मध्यप्रदेश       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन में सौंपे गए दायित्वों की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ सिंह, एसडीएम िंडंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ0 संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्स

श्री सुरेंद्र दुवे जी को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

चित्र
श्री सुरेंद्र दुवे जी को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। डिंडौरी/मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशअध्यक्ष माननीय श्री वीडी शर्मा जी की सहमति से स्थानीय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत जी ने भाजपा जिला डिंडौरी के जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत जी की अनुशंसा से भाजपा जिला डिंडौरी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष "श्री सुरेंद्र दुवे जी" को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।  भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई ..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिलासंयोजक की हुई घोषणा

चित्र
  भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक हुए नियुक्त निलेश राज  द्विवेदी उमरिया/मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशअध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी की सहमति से एवं खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री श्रवण मिश्रा द्वारा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजको की घोषणा की गई हैं जिसमे उमरिया जिले से निलेश राज द्विवेदी जिलासंयोजक नियुक्त किया गया हैं जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं..! उमरिया से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

अनीश शर्मा खेल प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक हुए नियुक्त

चित्र
भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक हुए नियुक्त अनीश शर्मा डिंडौरी/मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशअध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी की सहमति से एवं खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री श्रवण मिश्रा द्वारा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजको की घोषणा की गई हैं जिसमे डिंडौरी जिले से अनीश शर्मा को जिलासंयोजक नियुक्त किया गया हैं जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

नायक अवतार मे नजर आए सीईओ राजीव तिवारी ग्रामीणों की सुन समस्या ग्रामीणों की समस्या का तुरंत किया निदान*

चित्र
  नायक अवतार मे नजर आए शहपुरा जनपद सीईओ राजीव तिवारी   ग्रामीणों की सुन समस्या ग्रामीणों की समस्या का तुरंत किया निदान शहपुरा/डिंडौरी इस नौकरशाही तंत्र में सरकार में यह एक बड़ी कहावत  मशहूर है  की प्रदेश में सीएम जिले में डीएम और जनपद मुख्यालय में सीईओ  हो तो पंचायत अधिकारियों की मनमानी रवैया को लेकर अगर सख्त होते रहेंगे तो यकीन मानिए एक दिन प्रदेश के हालात बेहद सुधर जाएंगे इन अधिकारी का नाम राजीव तिवारी बताया जा रहा हैं जो नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह ही नयाक की तरह काम करते नजर आए हैं दरअसल मामला शहपुरा विकासखंड के  ग्राम पंचायत बिजोरी के पोषक ग्राम मोहरा खुर्द का है जहां मंगलवार को जनपद मुख्यालय पहुंच ग्रामीणों ने जनपद सीईओ राजीव तिवारी को समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम में स्थित तालाब का सफाई व गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा था जिससे मोटर लगाकर सारा पानी बाहर फेंका दिया गया और कार्य को दो दिन बाद कार्य बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को राहत कार्य भी बंद कर दिया गया साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए.. बताया कि ताल

डिंडौरी कलेक्टर ने जनसुनवाई में 58 आवेदन पत्रों की सुनवाई की #

चित्र
 🔸 कलेक्टर ने जनसुनवाई में 58 आवेदन पत्रों की सुनवाई की  डिंडौरी/मध्यप्रदेश      डिंडौरी कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 58 आवेदन पत्रों की सुनवाई की।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा पेयजल, रोजगार, खाद्यान्न वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत संबंधी समस्या, भूमि संबंधी विवाद, सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर श्री झा के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों को उक्त आवे

कृषि यंत्रों पर अनुदान राशि पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करे

चित्र
   कृषि यंत्र ख़रीदने पर अनुदान दे रही मध्यप्रदेश सरकार ,       जिलेवार हुए लक्ष्य जारी भोपाल/मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा (23-05-2022)  वर्ष  2022-23 हेतु निम्न कृषि यंत्रो के जिलेवार   लक्ष्य जारी किये जा रहे है ।  इन यंत्रों हेतु  पोर्टल  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक   25 मई 2022  दोपहर 12 बजे से  6 जून 2022   तक स्वीकार किये जायेंगें। 1. रोटावेटर 2. रिवर्सिबल प्लाऊ 3. सीड ड्रिल 4. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल  Note- 1. इस वर्ष उपरोक्त यंत्रों का अनुदान का भुगतान  ‘‘ ई-रूपी व्हाउचर्स ’’ के माध्यम से किया जायेगा। रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के आवेदन हेतु डी.डी की आवश्यकता नहीं है। 2.जिन भी कृषको के द्वारा सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल  हेतु आवेदन किये जायेंगे वह निम्न यंत्र जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल,रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफर्रो प्लान्टर, मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का भी चयन कर सकेंगे । कृषि यंत्र हेतु आवेदन करने के लिए  https://dbt.mpdage.org/eng_index.aspx वेबसाइट का इस्ते

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न*

चित्र
  नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न सभी कार्यकर्ता नयी ऊर्जा के साथ के साथ कार्य करें- जयसिंह मरावी डिंडौरी/मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार व जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी के मार्गदर्शन मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे जिला बैठक आहुत की गई जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे प्रदेश से नियुक्त नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी एवं जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी मौजूद रहें। बैठक की शुरूआत मे सभी अतिथियों ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन बैठक का शुभारंभ किया।  भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने शाॅल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जयसिंह मरावी का स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय चुनाव मे हमारी पार्टी एवं कार्यकर्ता पूर्ण रूप से तैयार है हम सभी एकजुट होकर चुनाव लडेगें और जीतेंगे। वर्तमान मे पहले ग्राम पंचायतों का चुनाव है उसमे हमे पूरी तरह से भाज

भाजपा स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ की जिला संयोजक नवीन चौरसिया नियुक्त

चित्र
  भाजपा स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ की जिला संयोजक नवीन चौरसिया नियुक्त डिंडौरी/मध्यप्रदेश डिंडौरी :-  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत की सहमति से स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने गाड़ासरई निवासी नवीन चौरसिया को स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ का जिला संयोजक डिंडौरी नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। डिंडौरी से MP52 News डॉटनेट की खबर