संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्यप्रदेश में 01जुलाई से प्लास्टिक होगा वैन नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किए आदेश

चित्र
  मध्यप्रदेश में 01जुलाई से प्लास्टिक होगा वैन  नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किए आदेश डिंडौरी/ मध्यप्रदेश, 30जून 2022 आज नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश द्वारा जारी किया गया जिसके बाद अब मध्यप्रदेश में 01 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक वैन हो जाएगा..! जारी आदेश अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के क्रय एवं विक्रय पर पूरी तरह से रोक लग जायेगा , जिसमे की :- प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर वर्ड , बैलून , प्लास्टिक झंडे , कैंडी स्टिक , सजावट में उपयोग होने वाले थर्माकोल , प्लेट , ग्लास , चम्मच , स्ट्रा , चाकू, ट्रे, स्वीट बॉक्स, निमंत्रण पत्र , सिगरेट पैकेट के ऊपर लगी प्लास्टीक , प्लास्टिक स्टीकर्स , जैसे 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होंगे..! इसके साथ ही प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए निर्माता - विक्रेताओ - रिटेलर पर छापामार कार्यवाही की जाएगी , साथ ही ही नगरीय निकायों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक वैन पर जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे , केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा  पोर्टल पर नगरीय निकायों के पंजीकरण होगा , जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला

कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का सुनहरा भविष्य बनाया जाएगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा 🔹 कलेक्टर श्री झा ने कौशल विकास में युवाओं को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए

चित्र
   कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का सुनहरा भविष्य बनाया जाएगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा जिला कलेक्टर श्री झा ने कौशल विकास में युवाओं को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए  डिंडौरी/मध्यप्रदेश , 26 जून 2022       डिंडौरी जिले के बेरोजगार/ड्रॉपआउट युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उनका सुनहरा भविष्य बनाया जाएगा। युवाओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र में संचालित विभिन्न प्रकार की ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे युवा कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में विद्यार्थियों को केरियर काउंसलिंग और बेरोजगार युवा/ड्रॉपआउट विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्याप

पंचायत निर्वाचन को लेकर जपं शहपुरा और मेहंदवानी के मतदाताओं में रहा भारी उत्साह 🔸 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

चित्र
 🔸 पंचायत निर्वाचन को लेकर जपं शहपुरा और मेहंदवानी के मतदाताओं में रहा भारी उत्साह 🔸 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया डिंडौरी/मध्यप्रदेश , 25 जून 2022       डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जनपद पंचायत शहपुरा और मेंहदवानी के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। पंचायत आम निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत शहपुरा में 168 एवं मेंहदवानी में 111 मतदान केन्द्र बनाये गए थे। सभी मतदान केन्द्रों में प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक मतदान का कार्य संपंन्न हुआ। कई मतदान केन्द्रों में दोपहर 3ः00 बजे के बाद भी मतदान की प्रक्रिया जारी रही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने इस अवसर पर मतदान केन्द्र राई, भोड़ासाज, खरगवारा, सुखलोड़ी, उमरिया, सुड़गांव, कठौतिया, सरसी माल, फुलवाही, कुटरई, बड़झर एवं बिछिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता पंचायत निर्वाचन में मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिं

दो हाथी दल गौरेला से वन परिक्षेत्र जैतहरी के जरेली के जंगल में डाला डेरा

चित्र
  दो हाथी दल गौरेला से वन परिक्षेत्र जैतहरी के जरेली के जंगल में डाला डेरा अनूपपुर/25/जून/2022/  दो हाथियों का दल विगत 22 जून को अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र अमरकंटक से विचरण करता हुआ छत्तीसगढ़ राज्य के गोरैला वन परिक्षेत्र में दो दिन विचरण करने बाद शनिवार की सुबह फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत वेंकटनगर बीट के जरेली के जंगल में अपना डेरा डाला हुआ है,हाथियों के आने की सूचना पर जैतहरी वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहकर नजर बनाए हुए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार दो हाथियों का समूह जो विगत तीन माह से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से मध्य प्रदेश के अनूपपुर,शहडोल, उमरिया एवं डिंडोरी जिले के वन क्षेत्रों तथा वनो से लगे ग्रामीण अंचलों में निरंतर विचरण करता हुआ 22 जून की रात वन परीक्षेत्र अमरकंटक के उमरगोहान बीट तथा गांव से पहाड़ चढ़कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल अंतर्गत गौरेला वन परीक्षेत्र में प्रवेश कर गया रहा जिससे ऐसा लगता रहा कि दोनों हाथी छत्तीसगढ़ राज्य की ओर चले गए हैं,लेकिन दोनों हाथी मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती इलाकों में विचरण करता

पडरिया कला पंचायत में चुनाव परिणाम घोषित

पडरिया कला पंचायत में चुनाव परिणाम घोषित शहपुरा/डिंडौरी 25जून2022 प्रदेश में हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज हुए मतदान में डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पडरिया कला से चुनाव परिणाम सामने आ गया है , जहाँ पर अब सरपंच के रूप में श्री मति यशोदा बाई परस्ते होंगी सरपंच ..! आपको बता दे कि श्री मति यशोदा बाई ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी श्री मति अहिल्या बाई को लगभग 46 मतों से हराकर विजयी हासिल की है..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज डॉटनेट की खबर

25 जून को होगा प्रथम चरण का मतदाता

चित्र
  25 जून को होगा प्रथम चरण का मतदाता डिंडौरी/मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश में लंबे समय के बाद पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई हैं ! आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 25 जून को प्रथम चरण में 52 जिलों में 115 जनपद पंचायत की 8 हजार 702 ग्राम पंचायत में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।  पहले चरण में इस दिन 27 हजार 49 मतदान केन्द्रों में एक करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे..! वही चुनाव के मद्देनजर सभी जिलों में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई , सुरक्षाबल पूरी तरह से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयार हैं..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिलेवासियों से की अपील "लोकतंत्र के निर्वाचन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका"

चित्र
जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिलेवासियों से की अपील  " लोकतंत्र के निर्वाचन में है आपकी महत्वपूर्ण भूमिका" मतदान दिवस को त्योहार की तरह मनाए:- कलेक्टर डिंडौरी/मध्यप्रदेश        मतदान के पूर्व डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री रत्नाकर झा जी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि,  मैं जिले के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए आग्रह करता हूँ कि देश के जिम्मेदार मतदाता होने के नाते लोकतंत्र में निर्वाचन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपके मतदान से हमारा लोकतंत्र सुदृढ एवं समृद्ध होगा। लोकतंत्र में एक-एक मत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होता है। अतः आगामी त्रि. स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन प्रथम चरण • शहपुरा एवं मेंहदवानी के समस्त मतदाता 25 जून 2022 दिन शनिवार को प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे के मध्य निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान अवश्य करें, निर्वाचन में भागीदार बनें एवं मतदान के लिए लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक जाएं तथा मतदान दिवस को एक उत्सव की तरह मनाएं।  डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

आज तीन बजे तक होगा प्रचार अभ्यर्थी स्वय के लिए वाहन के लिए अनुमति ले बूथ के 100 फिट तक प्रचार प्रसार सामग्री ना लगाये sdm

चित्र
  आज तीन बजे तक होगा प्रचार  अभ्यर्थी स्वय के लिए वाहन के लिए अनुमति ले  बूथ के 100 फिट तक प्रचार प्रसार सामग्री ना लगाये sdm शहपुरा/डिंडौरी शहपुरा  रिटनिंग अधिकारी शहपुरा काजल जावला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिन गुरूवार को तीन बजे तक ही सरपंच पंच, जनपद सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य अपना प्रचार प्रसार ,आम सभा कर सकेगें साथ ही लाउड स्पीकर की अनुमति भी आज तीन बजे तक ही रहेगी,इसके बाद प्रचार प्रचार नहीं कर सकेंगें ,साथ ही  अभ्यर्थी स्वयं के लिए कम से कम दो वाहन की अनुमति  अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय शहपुरा से प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही बूथ के सौ फिट के दायरे में अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं कर सकते है..!         देखे वीडियो SDM काजल जावला ने क्या कहा डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ की खबर

चुनाव की अंतिम तैयारियो का जाएजा लिया रिर्टंिनगं आफिसर ने

चित्र
  रिटर्निंग आफिसर ने चुनाव की अंतिम तैयारियो का जायजा लिया  शहपुरा/डिंडौरी शहपुरा रिर्टनिंग आफिसर शपहरुा काजल जावला ने चुनाव की तैयारियो को लेकर उत्क्रष्ट विद्यालय शहपुरा में बने स्ट्रांग रूम वितरण के लिए लगाये गये टैंट आदि का जाएजा लिया इसके साथ ही चुनाव में लगे वाहनो की जानकारी ली व उनके लिए प्रभारियो की नियुक्ति आदि की जानकारी ली रिर्टनिंग अधिकारी शहपुरा काजल जावला ने बताया कि शहपुरा जनपद में 168 बूथ है जिसमें 69 पंचायत प्रतिनिधियो ,जनपद सदस्य ,पंचो का चुनाव होना है इसके लिए लगभग 1500 कर्मचारियो की डूयूटी लगाई है..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ की खबर

जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों में म.प्र. राज्यसेवा/वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुआ

चित्र
 🔸 कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने म.प्र. राज्यसेवा/वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया   जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों में म.प्र. राज्यसेवा/वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुआ डिंडौरी/मध्यप्रदेश       डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने म.प्र. राज्य सेवा/वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केन्द्र पॉनीटेक्निक कॉलेज, मेकलसुता महाविद्यालय और शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, केन्द्राध्यक्ष एवं प्रेक्षक से परीक्षा की व्यवस्थाओं एवं परीक्षार्थियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। जिले के परीक्षार्थी म.प्र. राज्य सेवा/वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2021 में उत्साह के साथ शामिल हुए। कलेक्टर श्री झा ने राज्य सेवा/वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केन्द्र बनाये थे। जिसमें परीक्षा केन्द्र शासकीय एकलव्य हॉयर सेकेण्डरी डिंडौरी, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, शासकीय आईटीआई डिंडौरी, कस्तूरबा कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल डिंडौरी, मेकलसुता महाविद्यालय डिंडौरी, मदर टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौर

जन अभियान परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ग्राम बस्तरा माल में संपन्न हुआ

चित्र
  जन अभियान परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ग्राम बस्तरा माल में संपन्न हुआ डिंडौरी/मध्यप्रदेश     डिंडौरी जिले के ग्राम बस्तरा माल में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री बीएस गहलोत एवं विकासखंड समन्वयक डॉ. निलेश्वरी वैश्य के द्वारा मतदाताओ को चौपाल/रैली के माध्यम से मतदान प्रक्रिया, मतदान का महत्व ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य श्री गजराज सिंह, श्री लेख सिंह, श्री अशोक विश्वकर्मा आदि सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही हैं..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

भाजपा शाहपुरा मंडल की बैठक हुई सम्पन्न. .

चित्र
  भाजपा शहपुरा मंडल की बैठक हुई सम्पन्न पंचायत चुनाव में भी भाजपा की नजर शहपुरा/डिंडौरी शहपुरा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के नेतृत्व में दिनांक,8,6,2022 दिन बुधवार को समय 11:30 बजे से मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के निज निवास पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफल 8 साल पूरे होने पर बैठक आहूत किया गया, बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोहर सोनी ने मोदी जी के 8 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी साथ ही 8 वर्षो मव सरकार के द्वारा क्या क्या कार्य किये गए उसकी जानकारी दी ,कार्यक्रम की अगली कड़ी में अभी हालिया चल रहे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा की गई,बैठक में सभी भाजपा समर्थित प्रत्यासियो  के पक्ष में मतदान करवाने के लोगो को जागरूक करने के लिये कहा, बैठक के दौरान बूथ संयोजक ,विस्तारक सभी को 10 तारीख को सभी बूथ स्तर में जाकर 8 साल में किये गए कार्यो को जन जन तक पहुचाने की बात कही,बैठक के दौरान जिला महामंत्री ज्ञान दीप त्रिपाठी,मनोहर सोनी जिला उपाध्यक्ष, घनश्याम कछवाहा मंडल अध्यक्ष, अनूप गुप्ता,रामजी गुप्ता,गिरजा कारपेंटर, लष्

डिंडौरी पंचायत चुनाव के दौरान प्राप्त शिकायतो के लिए कंट्रोलरूम का हुआ गठन

चित्र
  पंचायत चुनाव के दौरान प्राप्त शिकायतो के लिए कंट्रोलरूम का हुआ गठन डिंडौरी / मध्यप्रदेश डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में पंचायत निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोम रूम का गठन किया गया है। उक्त कंट्रोम रूम का नंबर 07644-234600 है। कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

पंचायत निर्वाचन में मतदान बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए 🔸कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने नोडल अधिकारियों के कार्यां की समीक्षा की

चित्र
डिंडौरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने नोडल अधिकारियों के कार्यां की समीक्षा की  पंचायत निर्वाचन में मतदान बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए ======= डिंडौरी/मध्यप्रदेश       डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी पंचायत आम निर्वाचन में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक पूरा करें। जिससे पंचायत निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपंन्न किया जा सके। जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ डिंडौरी श्री सलिल गर्ग, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, सहित विभागी