संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिंडौरी :- ग्राम पंचायत पडरिया कला में ग्रामसभा हुआ संपन्न, Mp52News.Net

चित्र
  ग्राम पंचायत पडरिया कला में ग्रामसभा हुआ संपन्न डिंडौरी/मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू होने के बाद प्रदेश के सभी 69 ब्लाकों के ग्रामपंचायतो में पेसा एक्ट को लेकर बैठके जारी है जहाँ ग्रामसभा अध्यक्ष एवं सदस्यो के चयन भी किये जा रहे है..! इसी दौर में आज डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया कला के पंचायत भवन में पेशा एक्ट को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामवासियों ने पेसा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की ! आज ग्राम पडरिया कला में हुए ग्रामसभा की बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच यशोदा बाई परस्ते, पंचायत सचिव धनीराम आर्मो,उपसरपंच टीकाराम झारिया,रोजगार सहायक धनीराम झारिया , शिक्षक कपूर सिह आर्मो, रामखिलावन झारिया, बहादुर झारिया, शैलेश झारिया , सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- रुद्र प्रताप झारिया बना एक दिन के लिए डिंडौरी जिलाकलेक्टर, Mp52News.Net

चित्र
छात्र  रुद्र प्रताप झारिया बना एक दिन के लिए डिंडौरी जिलाकलेक्टर डिंडौरी/मध्यप्रदेश   डिंडौरी जिले में संविधान दिवस के अवसर पर जिलाकलेक्टर धनुआसागर स्कूल में निरीक्षण करने गए थे जहाँ कक्षा 09वी का छात्र रुद्र प्रताप झारिया ने कलेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी जिस पर जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने छात्र को आश्वासन दिया था, जिसके बाद आज दी दिनाँक 28 नवंबर दिन सोमवार को जिलाकलेक्टर कार्यालय में एक दिन के लिए छात्र को डिंडौरी जिलाकलेक्टर की कुर्सी पर जिलाकलेक्टर बनाकर बैठाया गया..! जिलाकलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर छात्र रुद्र प्रताप झारिया बेहद ही खुश नजर आया..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज डॉटनेट की खबर

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, Mp52News.Net

चित्र
  स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर 28 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन अगले साल मार्च से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया डिंडौरी/मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा। अकादमिक-सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल  https://trc.mponline.gov.in पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगा। आयु की गणना एक जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देश लागू होंगे। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने से उद्भूत होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। पद पूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्त पदों की

डिंडौरी :- 26 /11 मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को शहपुरा नगर के लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, Mp52News.Net

चित्र
 * 26 /11 मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को शहपुरा नगर के नागरिकों द्वारा दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि शहपुरा /डिण्डौरी  मुंबई ताज हमला भारतीय इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। आतंकियों के हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 ज्यादा घायल हुए थे।  आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के शहपुरा नगर के शहीद स्मारक में भारी संख्या में लोग मोमबत्ती जलाकर मुंबई हमले में हुये शहीद वीर एवं निर्दोष लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान अरुण अग्रवाल, अनूप गुप्ता पार्षद, सुरेंद्र साहू पार्षद, पार्षद देवेंद्र बनवासी ,तुलसीदास गुप्ता, मुकेश गुप्ता ,अरविंद श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता ,युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी धनंजय गुप्ता (गोल्डी) ,शलभ साहू ,सुभाष सोनी ,नगेंद्र चौहान ,रामलाल रजक, सोनेलाल परस्ते, रिंकू रैकवार, दीपक गुप्ता, के साथ ही भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने किराना दुकान से पांच सौ रुपये का राशन आशाबाई के घर पहुंचवाया,, Mp52News. Net

चित्र
  कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने किराना दुकान से पांच सौ रुपये का राशन आशाबाई के घर पहुंचवाया 🔸 राशन मिलने से आशाबाई की खुशी के आंसू छलक उठे, उन्होंने मदद के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा को भावविभोर हो धन्यावाद देते हुए आशीर्वाद दिया 🔸कलेक्टर ने शनिवार को उचित मूल्य की दुकान कारोपानी का निरीक्षण किया। डिंडौरी/मध्यप्रदेश        कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने शनिवार को उचित मूल्य की दुकान कारोपानी का निरीक्षण किया। सेल्समेन उश्री अल्का मरावी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान में सर्वर नही चलने के कारण राशन का वितरण नही हो रहा है। उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त राशन उपलब्ध है, लेकिन सर्वर नही होने के कारण राशन का वितरण नही हो पा रहा है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने राशन वितरण के बारे में खाद्यान्न उपभोक्ताओं से चर्चा की। राशन लेने पहुँची वृद्ध महिला श्रीमती आशा बाई ने बताया कि उसे विगत दो महीने से राशन नही मिला है। जिससे वह बहुत परेशान है। राशन के लिए रोजाना उचित मूल्य की दुकान आ रही है लेकिन सर्वर नही चलने

डिंडौरी :- डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने चौथी के छात्र सूरज तेकाम को अपना पेन पुरुस्कार के रूप में दिया, Mp52News.Net

चित्र
 डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने चौथी के छात्र सूरज तेकाम को अपना पेन पुरुस्कार के रूप में दिया   कलेक्टर महोदय की पेन को पुरुस्कार के रूप में पाकर छात्र सूरज तेकाम बहुत खुश हुआ कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सूरज को उसकी उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हुए खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा  डिंडौरी/मध्यप्रदेश कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने शनिवार को प्राथमिक शाला बैगान टोला जनपद पंचायत बजाज का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी के छात्र सूरज तेकाम से सामान्य प्रश्न पूछे। छात्र सूरज तेकाम ने कलेक्टर के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही सही उत्तर दिया। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा छात्र सूरज तेकाम द्वारा दिये गए उत्तरों से प्रसन्न होकर अपना पेन पुरुस्कार के रूप में दिया है। कलेक्टर महोदय की पेन को पुरुस्कार के रूप में पाकर छात्र सूरज तेकाम बहुत खुश हुआ है। ▶️ कलेक्टर विकास मिश्रा और छात्र सूरज तेकाम संवाद पढ़िए कलेक्टर ने पूछा :- आपका नाम क्या है? सूरज तेकाम :- सर मेरा नाम सूरज तेकाम है। कलेक्टर :- किस के कक्षा में पढते हो। सूरज तेकाम:- सर मैं कक्षा चौथी में पढ़ता हूँ। कले

डिंडौरी :- छात्र रुद्र प्रताप झारिया बनेगा एक दिन के लिए डिंडौरी जिलाकलेक्टर , Mp52News.Net

चित्र
कक्षा 09वी का छात्र रुद्र प्रताप झारिया बनेगा एक दिन के लिए डिंडौरी जिलाकलेक्टर संविधान दिवस पर कलेक्टर ने छात्र को दिया आश्वासन डिंडौरी मध्यप्रदेश  आज शनिवार को डिंडौरी जिलाकलेक्टर विकास मिश्रा सुबह मॉडल स्कूल धनुवासागर सागर के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे थे जहाँ जिलाकलेक्टर ने छात्रों से चर्चा के दौरान उनकी इच्छा जानी जिसमें नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रूद्र प्रताप झरिया ने कलेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी जिस पर कलेक्टर ने उसकी इच्छा को पूरी करते हुए संविधान दिवस के अवसर पर 1 एक दिन का कलेक्टर बनाए जाने का आश्वासन छात्र को उपस्थित अधिकारियों के बीच दिया । साथ ही कलेक्टर ने छात्रों के उत्साह बढ़ाने के लिए कलेक्टर विकाश मिश्रा ने लिया निर्णय, मेरिट में आये छात्रों के नाम कक्षा के बाहर लगाने निर्देश दिए हैं..! देखे वीडियो :-  डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरैया की ग्रामसभा में हुए शामिल, Mp52News.Net

चित्र
ग्रामसभा गुरैया में तेंदूपत्ता तोड़ने व विक्रय करने का प्रस्ताव पास हुआ जनजातियों को बहला-फुसला कर, शादी या धर्मांतरण कर उनकी जमीन पर कब्जा नहीं किया जा सकेगा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरैया की ग्रामसभा में हुए शामिल डिंडौरी / मध्यप्रदेश         मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामसभा गुरैया ने तेंदूपत्ता तोड़ने और बेचने के लिए प्रस्ताव पास किया है। वन विभाग का अमला ग्रामसभा को तेंदूपत्ता तोड़ने, बेचने व वनोपज का संग्रहण और विक्रय किस प्रकार किया जाए, इसका प्रशिक्षण देगा। जिससे ग्रामसभा सुचारू रूप से तेंदूपत्ता एवं वनोपज का कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम सभाओं को सशक्त और सबल बनाने के लिए हर प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान। ग्राम गुरैया जिला डिंडौरी में आयोजित ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके बाद कन्यापूजन कर, भगवान मुण्डा और टं

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शहपुरा हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया, Mp52News.Net

चित्र
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शहपुरा हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया डिंडौरी/मध्यप्रदेश       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रवार को शहपुरा में पेसा जागरूकता सम्मेलन और ग्राम गुरैया में ग्रामसभा में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। मुख्यमंत्री जी के आगमन पर उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी.चंद्रशेखर, कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ श्री साहिल गर्ग मौजूद थे। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम गुरैया में नल-जल योजना का शुभारंभ किया , Mp52News.Net

चित्र
  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम गुरैया में नल-जल योजना का शुभारंभ किया डिंडौरी/मध्यप्रदेश       मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में ग्राम गुरैया विकासखंड शहपुरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने नवीन नल जल योजना अंतर्गत ग्राम गुरैया निवासी श्रीमती प्रीती धुर्वे के घरेलू नल कनेक्शन के नल की टोटी को चालू कर योजना को प्रारंभ किया। ग्राम गुरैया में जल जीवन मिशन की सौगात मिलने से ग्रामवासी बहुत खुश हैं। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व केबीनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती शालिनी अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती प्रियंका आर्मो, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी.चंद्रशेखर, कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ श्री साहिल गर्ग सहित जिला/जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। डिंडौरी

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ग्रामसभा गुरैया में तेजस्विनी संघ के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को सप्रेम भेंट किया गया , Mp52News.Net

चित्र
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ग्रामसभा गुरैया में तेजस्विनी संघ के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को सप्रेम भेंट किया गया डिंडौरी/मध्यप्रदेश , 25 नवंबर 2022  डिंडौरी जिले शहपुरा जनपद क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ग्रामसभा गुरैया में तेजस्विनी संघ के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को सप्रेम भेंट किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेजस्विनी समूह द्वारा भेंट किए गए व्यजन को मंच में ही खाया और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व केबीनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती शालिनी अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती प्रियंका आर्मो, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी.चंद्रशेखर, कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, डीएफओ श्री साहिल गर्ग सहित जिला/जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। डिंडौरी से ए

डिंडौरी :- पेसा एक्ट लागू करने हो गई है ग्राम सभा की शुरूआत- मुख्यमंत्री श्री चौहान , Mp52News.Net

चित्र
  पेसा एक्ट लागू करने हो गई है ग्राम सभा की शुरूआत  मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मैं भाषण देने नहीं आपको पेसा एक्ट पढ़ाने आया हूँ आँगनवाड़ी, स्कूल और अस्पताल के संचालन पर निगाह रखेंगी ग्राम सभाएँ गाँव की चौपाल से चलेगी अब सरकार मुख्यमंत्री शहपुरा में पेसा जागरूकता सम्मेलन और गुरैया की ग्रामसभा में हुए शामिल डिंडौरी / मध्यप्रदेश   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट एक सामाजिक क्रांति है, इससे जनजातीय विकासखण्डों में ग्राम सभाओं को अधिकार सम्पन्न बनाया जा रहा है। गत 15 नवंबर से लागू इस एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अब सशक्त रूप से ग्राम सभाओं की शुरूआत हो चुकी है। ग्रामीणजन अपने अधिकारों का उपयोग कर ग्राम को आत्म-निर्भर बनाये और ग्रामीणों को आर्थिक संबल प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को डिंडौरी जिले में पेसा एक्ट की जागरूकता के लिए शहपुरा और गुरैया में ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा कि मैं आज भाषण देने नहीं, आपको पैसा एक्ट पढ़ाने आया हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर स्थानीय कलाकारों ने

मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती शुरू , Mp52News.Net

चित्र
  मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती शुरू मध्यप्रदेश   राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में एक बार फिर से 6539 पदों पर माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन शुरू किया गया हैं, दिनाँक 21 से 30 नवंबर तक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन करा सकते हैं..! ऑनलाईन पोर्टल  https://trc.mponline.gov.in/  पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन..! एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

भारतीय वायु सेना द्वारा (अग्निवीर) के लिए आवेदन हेतु विज्ञापन जारी

चित्र
  भारतीय वायु सेना द्वारा (अग्निवीर) के लिए आवेदन हेतु विज्ञापन जारी मध्यप्रदेश भारतीय वायु सेना (अग्निवीर) के लिए आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं ! इक्छुक आवेदक इस वेबसाइट  https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है..! युवा जिनका जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के मध्य हुआ है , वे आवेदन करने के लिए पात्र होंगे | शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर देख सकते है..! एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी नवागत कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया, mp52news.net

चित्र
  डिंडौरी नवागत कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया डिंडौरी/मध्यप्रदेश      डिंडौरी जिले के नवागत कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आज 09 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। जिलाकलेक्टर श्री विकास मिश्रा 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं।       जिला कलेक्टर श्री विकास मिश्रा कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियो से परिचय प्राप्त कर विभागीय कार्यों, कार्यालय गतिविधियों और डिंडौरी जिले के सम्बंध में चर्चा की। कलेक्टर श्री मिश्रा सभी कार्यालयों में साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के विशेष निर्देश दिए हैं। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट 

डिंडौरी जिलाकलेक्टर का हुआ स्थानांतरण , mp52news

चित्र
  डिंडौरी जिलाकलेक्टर का हुआ स्थानांतरण  डिंडौरी/मध्यप्रदेश डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा का स्थानांतरण हुआ जिनकी जगह अब विकास मिश्रा होंगे डिंडौरी जिले के नए जिलाकलेक्टर..!

डिंडौरी :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में डिंडौरी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर , Mp52news.net

चित्र
  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में डिंडौरी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर डिंडौरी / मध्यप्रदेश      डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में डिंडौरी जिला ए प्लस के साथ प्रदेश में तृतीय स्थान पर एवं संभाग में प्रथम स्थान पर है। राज्य स्तर से 07 नवम्बर 2022 को जारी हुई ग्रेडिंग में जिले को मनरेगा में ए प्लस, पीएमएसवाय में ए ग्रेड, प्रधानमंत्री वाटर शेड में ए ग्रेड, स्‍वच्‍छ भारत मिशन में ए ग्रेड, सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में ए ग्रेड व पंचायती राज एवं एसआरएलएम में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है।    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न् योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मासिक रूप से ग्रेडिंग जारी की जाती है। माह सितम्बर 2022 की जारी की गई ग्रेडिंग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न। योजनाओं के क्रियान्‍वयन में डिण्डौरी जिला ए प्लस के साथ प

डिंडौरी:-प्रेसवार्ता 09 नवंबर 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी

चित्र
  डिंडौरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  09 नवंबर 2022 को प्रेसवार्ता का आयोजन होगा डिंडौरी/मध्यप्रदेश     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्यक्रम किया जाना है। इस संबंध में 09 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी। आयोजित प्रेसवार्ता में जिले के सभी मीडियाकर्मी आमंत्रित हैं। डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- स्वीप के तहत 09 नवंबर को प्रातः 8ः30 बजे से पैदल रैली निकाली जाएगी, Dindori mp52news.net

चित्र
   स्वीप के तहत 09 नवंबर को प्रातः 8ः30 बजे से पैदल रैली निकाली जाएगी डिंडौरी/मध्यप्रदेश     डिंडौरी जिला अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के लिए 09 नवंबर 2022 को विधानसभा स्तर पर 500 मीटर से एक किमी. तक की दौड़/रैली का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के तहत प्रातः 8ः30 बजे से कलेक्ट्रेट भवन से यातयात थाना तक पैदल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। डिंडौरी से एमपी बांवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर