संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिंडौरी :- मतदाता सूची में आधार लिंक, हर घर तिंरगा अभियान, ईकेवाईसी और पौधारोपण की प्रगति के सबंध मे कार्यशाला आयोजित की गई , Mp52News.Net

चित्र
  मतदाता सूची में आधार लिंक, हर घर तिंरगा अभियान, ईकेवाईसी और पौधारोपण की प्रगति के सबंध मे कार्यशाला आयोजित की गई डिंडौरी / मध्यप्रदेश  एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में मतदाता सूची में ब्लैक एंड वाइट से कलर फोटो अपडेट, मतदाता सूची में आधार लिंक, हर घर तिंरगा अभियान, ईकेवाईसी और पौधारोपण की प्रगति के सबंध मे कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर आरआई, पटवारी और बीएलओ उपस्थित थे।  डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- 29 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 415.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज , Mp52News.Net

चित्र
  29 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 415.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज डिंडौरी/मध्यप्रदेश        डिंडौरी भू अभिलेख अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 29 जुलाई 2022 तक डिण्डौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिण्डौरी में 508.0, अमरपुर में 381.4, समनापुर में 366.3, बजाग में 434.8, करंजिया में 486.6, शहपुरा में 478.2 और मेंहदवानी में 253.9 वर्षा दर्ज की गई है। 29 जुलाई तक जिले की कुल वर्षा 2909.2 मिमी. व औसत वर्षा 415.6 दर्ज हुई है। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- परिवहन विभाग 01 अगस्त से शुरू करेगी वाहनों का ऑनलाइन पंजीयन कराने की व्यवस्था , Mp52News.Net

चित्र
  परिवहन विभाग 01 अगस्त से शुरू करेगी वाहनों का ऑनलाइन पंजीयन कराने की व्यवस्था डिंडौरी /मध्यप्रदेश      परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से संबंधित कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। अब विभाग वाहनों के पंजीयन कराने की व्यवस्था भी पूरे प्रदेश में पेपरलेस करने जा रही है। इससे लोग अपने हिसाब से वाहनों का पंजीयन डीलरों की ओर से करवा सकेंगे। इससे लोगों को बार-बार RTO, DTO व डीलरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य शासन द्वारा भारत सरकार के निर्देशन में एनआईसी के माध्यम से विकसित वाहन 4.0 पोर्टल मे नए वाहन रजिस्ट्रेशन का कार्य दिनांक 01/08/2022 से सभी जिलों में प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया है। एनआईसी द्वारा वाहन 4.0 पोर्टल के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु दिनांक 28/07/2022 को RCBC भवन मे जिले के सभी वाहन विक्रेताओ को वाहन का नवीन रजिस्ट्रेशन करने की पूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला रोलआउट प्रबंधक द्वारा डीलरों को बताया गया कि जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से संबंधित कार्य पूर्णतः ऑनलाइन होना है। पोर्टल पर डीलर स्वयं अपने लॉग

डिंडौरी :- 28 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 400.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज , Mp52News.Net

चित्र
   28 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 400.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज डिंडौरी / मध्यप्रदेश      डिंडौरी भू-अभिलेख अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 28 जुलाई 2022 तक डिण्डौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिण्डौरी में 498.4, अमरपुर में 370.4, समनापुर में 348.3, बजाग में 425.8, करंजिया में 451.4, शहपुरा में 461.0 और मेंहदवानी में 248.7 वर्षा दर्ज की गई है। 28 जुलाई तक जिले की कुल वर्षा 2804.0 मिमी. व औसत वर्षा 400.6 दर्ज हुई है। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया , Mp52News.Net

चित्र
  कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया डिंडौरी/मध्यप्रदेश      डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने डिंडौरी जिले के दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम सहभागिता व साझेदारी को सुनश्चित करने तथा उनको दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा एवं उपायों को कारगर बनाने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया है। उक्त कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष होंगे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल जिला पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष तथा उप संचालक सामाजिक न्याय निशक्त जन कल्याण, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, सहायक संचालक जनसंपर्क डिंडौरी सदस्य होंगे। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के कुशल नेतृत्व की सराहना की , Mp52News.net

चित्र
  राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के कुशल नेतृत्व की सराहना की डिंडौरी (मध्यप्रदेश)      आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने डिंडौरी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को सफलतापूर्वक संपंन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा के कुशल नेतृत्व की सराहना की है। उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन के दौरान लगातार बारिश होती रही, इसके बावजूद भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए अत्यंत कम समय में जिला स्तरीय टीम के सदस्यों के साथ मिलकर निर्वाचन कार्य को समय-सीमा में संपादित किया है। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- हर-घर तिरंगा’’ अभियान के लिए निकाली गई जागरूकता रैली , Mp52News.Net

चित्र
 ’’ हर-घर तिरंगा’’ अभियान के लिए निकाली गई जागरूकता रैली  डिंडौरी/मध्यप्रदेश   डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी.एम. गर्मे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जागरूकता रैली में संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोगों को ध्वजसंहिता का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना होगा। जिले में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक लगातार संचालित होगा। जिले के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अभियान में सभी नागरिकां की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- उज्जवल भारत - उज्जवल भविष्य पॉवर का कार्यक्रम संपंन्न , Mp52News.Net

चित्र
  ’’ उज्जवल भारत - उज्जवल भविष्य पॉवर का कार्यक्रम संपंन्न डिंडौरी /मध्यप्रदेश        डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री रत्नाकर झा के निर्देशन में बुधवार को कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव /2047 बिजली महोत्सव के तहत उज्जवल भारत -उज्जवल भविष्य का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री सुनील मरकाम, नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी श्री सी.एम.गर्मे सहित पार्षदगण मौजूद थे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए। आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि देश के विकास के लिए हमें ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा। उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने पर भारत देश की तस्वीर बदल जाएगी। भारत देश विद्युत उत्पादन की दिशा में नए युग की ओर अग्रसर हो रहा है। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्री गर्मे के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्रालयों की महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रकाश डाला.. डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- चुनाव उपरांत शहपुरा जनपद अध्यक्ष पर प्रियंका हुई जितेंद्र बने उपाध्यक्ष निर्वाचित , Mp52News.Net

चित्र
  चुनाव उपरांत शहपुरा जनपद अध्यक्ष  प्रियंका बनी , तो जितेंद्र बने उपाध्यक्ष निर्वाचित  भाजपा समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष उपाध्यक्ष हुये विजयी शहपुरा / डिंडौरी (मध्यप्रदेश)  शहपुरा-त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जारी प्रक्रिया के तहत आज हो रहे जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव के प्रथम चरण में शहपुरा में जनपद अध्यक्ष पद पर  चुनाव उपरांत प्रियंका आर्मो निर्वाचित घोषित हुई जानकारी अनुसार अध्यक्ष पद हेतु शांति बाई व प्रियंका आर्मो के बीच टक्कर थी  वंही उनकी विजय के बाद समर्थको व शुभचिन्तको में जश्न का माहौल है। पीठासीन अधिकारी SDM काजल जावला ने प्रदान किया निर्वाचन प्रमाण पत्र जनपद शहपुरा में मतदान उपरांत विजयी घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल को पीठासीन अधिकारी व SDM काजल जावला ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। जितेंद्र चंदेल शहपुरा जनपद उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित    त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जारी प्रकिया के तहत शहपुरा जनपद के उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा जितेंद्र चंदेल निर्वाचित हुए है इनके अलावा दो अन्य प

डिंडौरी :- 25 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 371.7 मिमी. औसत वर्षा दर्ज Mp52news.net

चित्र
  25 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 371.7 मिमी. औसत वर्षा दर्ज डिंडौरी/मध्यप्रदेश        डिंडौरी जिले के भू अभिलेख अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 25 जुलाई 2022 तक डिण्डौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिण्डौरी में 452.4, अमरपुर में 365.2, समनापुर में 329.9, बजाग में 397.8, करंजिया में 438.2, शहपुरा में 379.6 और मेंहदवानी में 238.7 वर्षा दर्ज की गई है। 25 जुलाई तक जिले की कुल वर्षा 2601.8 मिमी. व औसत वर्षा 371.7 दर्ज हुई है। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा , Mp52News.Net

चित्र
  सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने टीएल की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा की डिंडौरी/मध्यप्रदेश     डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही संतुष्टिपूर्वक दर्ज करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री झा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बतरने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकार

डिंडौरी :- तेजस्विनी महिला संघ के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों मे कोदो खिचड़ी प्रमिक्स टेक होम राशन का वितरण प्रारम्भ किया गया , mp52news.net

चित्र
तेजस्विनी महिला संघ के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों मे कोदो खिचड़ी प्रमिक्स टेक होम राशन का वितरण प्रारम्भ किया गया डिंडौरी /मध्यप्रदेश   डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग और महिला वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से आज डिंडौरी जिले के दो परियोजना मेहंदवानी एवं करंजिया में तेजस्विनी महिला संघ के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों मे कोदो खिचड़ी प्रमिक्स टेक होम राशन का वितरण प्रारम्भ किया गया।  डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने लगवाया कोविड वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज , Mp52News.Net

चित्र
  कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने लगवाया कोविड वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज डिंडौरी/मध्यप्रदेश     डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीनेशन के दोनो डोज लगवाने के बाद प्रिक्रॉशन डोज लगवाया। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं। प्रिकॉशन डोज लगवाने से कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण बचाव/सुरक्षा होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला मौजूद थे..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- टीकाराम झारिया ने जीता उपसरपंच का चुनाव , Mp52News.Net

चित्र
टीकाराम झारिया ने जीता उपसरपंच का चुनाव* शहपुरा/डिंडौरी (मध्यप्रदेश) आज डिंडौरी जिले के शहपुरा क्षेत्र में 69 ग्राम पंचायतों के उपसरपंच के लिए चुनाव संपन्न हुआ , इसी कड़ी में डिंडौरी भाजपा जिलाआईटीसेल सहप्रभारी टीकाराम झारिया ने अपने गृह ग्राम पडरिया कला से उपसरपंच के चुनाव मे जीत हासिल की है..! आपको बता दे कि ग्राम पंचायत पडरिया कला हुए उपसरपंच के चुनाव में पंच-सरपंच मिलाकर कुल 16 वोट डाले गए थे जिसमें की दिलीप झारिया को 05 वोट मिले तो टीकाराम झारिया ने 11 वोट पाकर जीत हासिल की कर ली है..! जीत के बाद टीकाराम झारिया एवं उनके समर्थकों ने सर्वप्रथम खेर माता मंदिर में पूजा अर्चन के बाद मिठाई बाटकर खुशिया मनाई..! वही जीत के बाद ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया हैं..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- 🔸 एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला ने राशन आपके ग्राम योजना के वाहन चालकों की पुनरीक्षण बैठक ली। Mp52News.Net

चित्र
    शहपुरा एसडीएम श्रीमती काजल जावला ने राशन आपके ग्राम योजना के वाहन चालकों की पुनरीक्षण बैठक ली शहपुरा / डिंडौरी (मध्यप्रदेश) 🔸 आज एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला ने राशन आपके ग्राम योजना के वाहन चालकों की पुनरीक्षण बैठक ली तथा सभी वाहन चालकों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए ..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- नवोदय विद्यालय कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित , Mp52News.Net

चित्र
नवोदय  विद्यालय कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम  घोषित  डिंडौरी / मध्यप्रदेश  केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई द्वारा संचालित कक्षा दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम कल घोषित किया गया इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा । शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के कठिन परिश्रम का परिचय परीक्षा परिणाम में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। विद्यालय प्राचार्य श्री हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र 21-22 का परीक्षा परिणाम इस मायने से श्रेष्ठतम एवं सराहनीय है क्योंकि पूरे सत्र कोविड-19 के प्रभाव से कक्षाएं नहीं चलीं ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा पढ़ाई चलती रही जब छात्र विद्यालय में आए तब तक पढ़ाई के लिए बहुत कम समय बचा था ।छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस कम समय में ना केवल पाठ्यक्रम पूर्ण किया साथ ही बोर्ड परीक्षा हेतु आवश्यक तैयारी भी की । कक्षा दसवीं में कुल 82 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी, जिसमें सभी छात्र बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके पास हुए। विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रीति धुर्वे ने 92 दशमलव 4% के साथ प्रथम, हिमांशी धुर्वे ने 91.4% के साथ द्वितीय एवं अदिति मिश्रा ने 91.2% के साथ तृतीय

डिंडौरी :- आपदा प्रबंधन और ekyc के लिये बैठक का आयोजन , Mp52News.Net

चित्र
आपदा प्रबंधन और ekyc के लिये बैठक का आयोजन  शहपुरा/डिंडौरी शहपुरा sdm शहपुरा काजल जावला के निर्देशानुसार तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे के द्वारा तहसील परिसर के सभागार में कोटवारों की  बैठक का आयोजन किया बैठक में कोटवारों को आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई,आपदा प्रबंधन के संबंध में बताते हुये बताया कि कैसे इसकी जानकारी तत्काल भिजवाना है ताकि इसमे त्वरित कार्यवाही हो सके , इसके साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों का सतप्रतिशत ekyc  करवाने के लिये निर्देशित किया है ताकि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- शिक्षा विभाग की गुणवत्ता परखने तहसीलदार ने किया निरीक्षण , Mp52News.Net

चित्र
  शिक्षा विभाग की गुणवत्ता परखने तहसीलदार ने किया निरीक्षण शहपुरा /डिंडौरी   कलेक्टर डिंडोरी के निर्देशानुसार तहसीलदार शाहपुरा अमृतलाल धुर्वे शिक्षा विभाग की गुणवत्ता परखने के लिए निरीक्षण किया मिले निर्देशानुसार शहपुरा विकासखंड के हायर सेकेंडरी अमेंरा माध्यमिक शाला अमेरा हायर सेकेंडरी करौंदी माध्यमिक शाला करौंदी का निरीक्षण किया गया जिसमें देखा गया कि छात्र छात्राओं को किताबें मिली है कि नहीं मिली है छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बना है कि नहीं बना इसके साथ ही स्कूल में सभी शिक्षक आ रहे हैं कि नहीं आ रहे हैं इसके साथ ही विद्यालय में पौधों का रोपण करवाया गया कि नही करवाया गया,आयुष्मान कार्ड सभी बच्चो का बना है कि नही बना देखा गया। स्कूलों में ग्राउंड बाउंड्री बाल, सौचालय बना की नही उपयोग हो रहा है नही सभी चीजों को देखा गया..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिण्डौरी :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने CBSE द्वारा जारी 10वी रिजल्ट में उत्तीर्ण हुए छात्रों को दी बधाई

चित्र
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने CBSE द्वारा जारी 10वी रिजल्ट में उत्तीर्ण हुए छात्रों  को दी बधाई मध्यप्रदेश   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्‍वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएँ आगे भी इसी तरह मेहनत करें और सफलता की ऊँचाइयाँ प्राप्त करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद और कठिन परिश्रम का यह सुपरिणाम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो छात्र-छात्राएँ परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वे निराश न हों। पुन: नए जोश और उत्साह के साथ परिश्रम कर भावी परीक्षा की तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। Mp52News.Net

डिंडौरी :- 22 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 330.2 मिमी. औसत वर्षा दर्ज , Mp52News.Net

चित्र
  22 जुलाई तक डिंडौरी जिले में 330.2 मिमी. औसत वर्षा दर्ज डिंडौरी/मध्यप्रदेश        डिंडौरी भू -अभिलेख अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 22 जुलाई 2022 तक डिंडौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिंडौरी में 397.8, अमरपुर में 298.0, समनापुर में 280.6, बजाग में 359.8, करंजिया में 414.8, शहपुरा में 334.4 और मेंहदवानी में 225.7 वर्षा दर्ज की गई है। 22 जुलाई तक जिले की कुल वर्षा 2311.1 मिमी. व औसत वर्षा 330.2 दर्ज हुई है। साथ ही जिले के शहपुरा क्षेत्र में बारिश कम होने से किसान चिंतित है और अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे है , वही दूसरी ओर जिले के पहाड़ी इलाको में बारिश होने के कारण मां नर्मदा नदी के जलस्तर पर बढ़ोतरी देखी गई जिससे डिंडौरी में माँ नर्मदा नदी तट के किनारे के घाट भी डूब गए.! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- डिंडौरी एसडीएम ने कन्या शाला का का किया निरीक्षण , Mp52News.Net

चित्र
डिंडौरी एसडीएम ने कन्या शाला का का किया निरीक्षण  डिंडौरी/मध्यप्रदेश  आज एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण ने कस्तूरबा कन्या शाला डिंडौरी एवं छात्रावास का निरीक्षण किया।  आज वे अचानक विद्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने छात्राओं से चर्चा कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे जानकारी ली।  डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने पुलिस थाना शहपुरा का किया औचक निरीक्षण , Mp52news.Net

चित्र
  पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने पुलिस थाना शहपुरा का किया औचक निरीक्षण शहपुरा / डिंडौरी (मध्यप्रदेश) बालाघाट पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने पुलिस थाना शहपुरा का औचक निरीक्षण किया और पुलिस के जवानों से संवाद किया । दरअसल बालाघाट पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार शुक्रवार को पुलिस थाना शहपुरा पहुंचकर पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए पुलिस थाने के बारे में जानकारी ली..! पुलिस महानिरीक्षक ने किया वृक्षारोपण उसके उपरांत बालाघाट पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने पुलिस थाना शहपुरा में वृक्षारोपण किया । निरीक्षण के दौरान शहपुरा एसडीओपी मुकेश अबिंद्रा , शहपुरा नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे । डिंडौरी में एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर