संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिंडौरी :- केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने नागा बैगा नागा बैगिन की प्रतिमा का अनावरण किया , Mp52News.net

चित्र
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने नागा बैगा नागा बैगिन की प्रतिमा का अनावरण किया डिंडौरी/मध्यप्रदेश       केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्राचीनकाल से बैगा जनजाति की जीवन शैली प्रकृति पर निर्भर रही है। उन्होंने वनों से औषधियों की पहचान कर वैद्यराज बनकर समाज सेवा का काम किया है। उनकी संस्कृति और परम्परा वनों पर आधारित है।  केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते नगर पंचायत डिंडौरी में नागा बैगा नागा बैगिन की प्रतिमा का अनावरण कर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने नगर पंचायत डिंडौरी में बैगा जनजाति के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण हेतु 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने नृतक दलों को पांच-पांच हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, पदमश्री श्री अर्जुन सिंह धुर्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पंकज सिंह तेकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुनील जैन, श्री राजेन्द्र पाठक, श्री अशोक अवधिया, श्री

डिंडौरी :- संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन , Mp52News.Net

चित्र
संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शहपुरा/डिंडौरी (मध्यप्रदेश)  शहपुरा नगर में स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में कृष्ण जन्मोत्सव एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा श्री राधा कृष्ण की जीवन जीवंत वेशभूषा पर तैयार होकर विद्यालय आए नन्हे मुन्ने बच्चों का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक एवं समिति के अध्यक्ष बीपी झारिया के द्वारा श्री राधा कृष्ण की पूजन अर्चन की गई इसके बाद कार्यक्रम का प्रारंभ संस्कृति झारिया वैष्णवी शर्मा नम्रता ठाकुर वंशिका झारिया के द्वारा श्री राधा कृष्ण की आरती से की गई कार्यक्रम में कई मनमोहक नृत्य बच्चों के द्वारा किया गया .! श्री कृष्ण सुदामा के चरित्र का वर्णन मानसी गोस्वामी एवं नीतू झारिया के द्वारा किया गया जोकि बड़ा ही  दिल को छूने वाला रहा । कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कक्षा आठवीं की छात्रा अनामिका चंदेल एवं वासु झारिया को वि

डिंडौरी :- कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की , Mp52News.Net

चित्र
   जनसुनवाई में सत्तो बाई को मिली कान की मशीन, तो वह बहुत प्रसन्न हुई कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की  डिंडौरी/मध्यप्रदेश         जनसुनवाई में श्रीमती सत्तो बाई को कान की मशीन मिली तो वह बहुत प्रसन्न हुई। श्रीमती सत्तो बाई मंगलवार को कान की मशीन के लिए जनसुनवाई में पहुंची थी। उन्होंने जनसुनवाई में समस्या बताई कि वह किसी की बात नहीं सुन पाती है, इससे उन्हें बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने श्रीमती सत्तो बाई की समस्या को गंभीरता से सुना और उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए उन्हें कान की मशीन दिलवाई। श्रीमती सत्तो बाई कान की मशीन पाकर बहुत खुश हुईं। उन्होंने बताया कि अब वह सबकी बातें सुन सकेगी। जनसुनवाई में उनकी समस्या का निराकरण होने से वह बहुत प्रसन्न है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 17 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग

डिंडौरी :- कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने डॉ. पी.एस. कुसराम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए , Mp52news.net

  कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने डॉ. पी.एस. कुसराम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए डिंडौरी/मध्यप्रदेश     डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने डॉ. पी.एस. कुसराम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्ररकणों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.एस. ठाकुर, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री झा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की लगातार मॉनीटर

डिंडौरी :- ग्राम पडरिया कला में नवनिर्वाचित आदिवासी महिला सरपंच ने ध्वजारोहण किया , Mp52News.Net

चित्र
  ग्राम पडरिया कला में महिला सरपंच ने किया ध्वजारोहण शहपुरा/डिंडौरी (मध्यप्रदेश)  आज दिनांक 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरिया के ग्राम पंचायत भवन में रिमझिम बारिश के बीच नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत आदिवासी महिला सरपंच "श्री मति यशोदा बाई परस्ते" ने ध्वजारोहण किया !  इस अवसर पर सरपंच के साथ ही ग्राम पंचायत उपसरपंच टीकाराम झारिया , रोजगार सहायक धनीराम झारिया , ग्राम पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंच एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- सभी व्यक्ति अपने घरों और दुकानों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराएं : केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, mp52news.net

  सभी व्यक्ति अपने घरों और दुकानों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराएं : केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी/मध्यप्रदेश      केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत रानी दुर्गावती और बिरसा मुण्डा स्मारक में तिरंगा झण्डा लहराया। उन्होनें कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालय, घरों और दुकानों में तिरंगा झण्डा अनिवार्य रूप से फहराएं। हर घर तिरंगा अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता हो। शौर्य, शांति और समृद्धि के प्रतीक तिरंगे झण्डे को हर व्यक्ति फहराने का संकल्प लें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पंकज तेकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री आरई

डिंडौरी में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत साईकिल रैली निकाली गई , Mp52News.Net

   डिंडौरी में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत साईकिल रैली निकाली गई डिंडौरी/मध्यप्रदेश     डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा के द्वारा ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के अंतर्गत विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली में जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। साईकिल रैली प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई। साईकिल रैली चंद्रविजय कॉलेज से होते हुए सूबखार, जबलपुर बस स्टैण्ड, भारत माता चौक, उत्कृष्ट विद्यालय, रानी दुर्गावती चौक, अमरकंटक तिराहा, वीर दुर्गादास राठौर स्मारक से वापस रानी दुर्गावती चौक तक आई। साईकिल रैली में सभी सहभागी तिरंगा झण्डा लहराते हुए शामिल हुए। उन्होंने ’’भारत माता की जय’’ और ’’स्वतंत्रता दिवस अमर रहे’’ ’’वंदे मातरम’’ के नारे लगाये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पंकज तेकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रम

डिंडौरी :- -घर तिरंगा अभियान में रहेगी सभी नागरिकों की भागीदारी : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा , Mp52News.Net

चित्र
  हर-घर तिरंगा अभियान में रहेगी सभी नागरिकों की भागीदारी : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को ’’पौधरोपण महाअभियान’’ के कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे : कलेक्टर श्री झा   कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने समय-सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यां की समीक्षा  डिंडौरी /मध्यप्रदेश    डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान में सभी नागरिकां की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। जिले के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने ग्राम स्तर पर उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों सहित सभी कार्यालयों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने सभी जिला जनपद एवं ग्राम स्तर के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्

डिंडौरी :- हर घर तिरंगा अभियान के तहत बैठक का आयोजन , Mp52News.Net

चित्र
  हर घर तिरंगा अभियान के तहत बैठक का आयोजन    नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ,उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल और जनपद सदस्यों का किया गया स्वागत डिंडौरी/मध्यप्रदेश शहपुरा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन भी तेजी से कार्य कर रहा है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का आह्वान किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के निर्देशानुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष शहपुरा घनश्याम कछवाहा के नेतृत्व में आज सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ। मंडल अध्यक्ष के निज निवास में दोपहर 12 बजे से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान जिला महामंत्री  जय सिंह मरावी  अनूप गुप्ता ,विष्णु अवधिया ,घनश्याम कछवाहा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,साथ ही बताया गया कि तिरंगा झंडा को पूरी गरिमा के साथ लगाना है ,बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के द्वारा नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष प्रियंका अरमो,उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल व जनपद सदस्य देवकरण परस्ते देवीदीन झारिया,चमेली मार्को का भव्य स्वागत किया गया,बैठक में सुरेंद्र साहू,सोनेलाल परस्ते मंडल महामंत्री,डॉ स्वेता जैन जिला संयोजक चिकित्सा प्रको

डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ग्राम पंचायत हिनौता में पौधारोपण किया , Mp52News.Net

चित्र
  डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ग्राम पंचायत हिनौता में पौधारोपण किया डिंडौरी/मध्यप्रदेश      डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने अंकुर कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्राम पंचायत हिनौता जनपद पंचायत डिंडौरी में ग्रामीणों के साथ करंज के पौधे लगाए। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अंकुर अभियान से जुड़कर पौधरोपण अवश्य करें और वायुदूत एप में अपलोड करें और पौधों की सुरक्षा भी करें। कलेक्टर श्री झा ने अंकुर अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सारसताल और रामगूढ़ा में पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डीएस बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी श्री गणेश पाण्डेय, उपयंत्री आरईएस श्री ऋषभ सिक्का सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए , mp52news.net

चित्र
   कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए जपं डिंडौरी के ग्राम पंचायत सारसताल में लगेगा समस्या निवारण शिविर  डिंडौरी /मध्यप्रदेश       डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने रविवार को जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम रामगूढा से दुनिया बघाड़ तक के लिए जाने वाली सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। सड़क मार्ग के आजू-बाजू पानी निकासी का उचित प्रबंध करने को कहा। जिससे बारिश में पानी का बहाव सड़क को क्षतिग्रस्त न कर सके। उन्होंने सड़क के आजू-बाजू पानी से होने वाले कटाव को रोकने के लिए बांस के पौधे लगाने के निर्देश दिए। इससे पानी के बहाव से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं होगा। कलेक्टर श्री झा ने पानी के बहाव से सड़क मार्ग में हुए गड्ढों को गिट्टी और बोल्डर भरने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूरों की संख्या बढाने को कहा। ग्राम रामगूढ़ा से दुनिया बघाड़ तक सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर लोगों को आवगमन में आसानी होगी। कलेक्टर श्री झा ने कार्यपालन यंत्री

डिंडौरी :- नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न , Mp52news.net

चित्र
  नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न डिंडौरी/मध्यप्रदेश शहपुरा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न होते ही नवनिर्वाचित जनपद पंचायत शाहपुरा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सामुदायिक भवन शहपुरा में प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ विदित हो कि नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल सदस्य गण चमरा सिंह तिलगाम ज्योति परस्ते सुरेंद्र मार्को दुर्गा उद्दे शांति धुर्वे देवकरण परस्ते मोती बाई तेकाम दुर्गाबाई झारिया सरोज परस्ते देवीदीन झारिया भागवती राय कीर्ति साहू टेकेश्वर साहू चमेली मार्को हरि सिंह आर्मो ने शपथ ग्रहण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव तिवारी ने शहपुरा शपथ ग्रहण कराई। सम्मानीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक फूल माला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। मुख्यमंत्री  के लाइव संदेश कार्यक्रम से भी सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि गण एवं उपस्थित जनसमूह जुड़े शपथ ग्रहण कार्यक्रम में क्षेत्र

डिंडौरी :- 04 अगस्त तक डिंडौरी जिले में 455.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज , Mp52News.Net

चित्र
  04 अगस्त तक डिंडौरी जिले में 455.3 मिमी. औसत वर्षा दर्ज डिंडौरी/मध्यप्रदेश        डिंडौरी भू-अभिलेख अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 04 अगस्त 2022 तक डिंडौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिंडौरी में 551.0, अमरपुर में 414.6, समनापुर में 387.8, बजाग में 494.8, करंजिया में 509.3, शहपुरा में 526.2 और मेंहदवानी में 303.5 वर्षा दर्ज की गई है। 04 अगस्त तक जिले की कुल वर्षा 3187.2 मिमी. व औसत वर्षा 455.3 दर्ज हुई है! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- सामुदायिक भवन साकेत नगर में एडॉप्ट एन आंगनबा़ड़ी का कार्यक्रम संपन्न हुआ , Mp52News.Net

चित्र
  सामुदायिक भवन साकेत नगर में एडॉप्ट एन आंगनबा़ड़ी का कार्यक्रम संपन्न हुआ  ’’ हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया  डिंडौरी /मध्यप्रदेश       महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी के द्वारा सामुदायिक भवन साकेत नगर में एडॉप्ट एन आगंनवाडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर नगर पंचायत डिंडौरी के 20 आगंनवाडी केन्द्रों के लिए महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमति शिखा राय, सचिव श्रीमति रेखा सोनी एवं संगठन के सभी सदस्य के द्वारा एक लाख रूपये की सामग्री (अलमारी, खिलौने एवं दरी) प्रदाय की गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मंजूलता सिंह के द्वारा एडॉप्ट एन आगंनवाडी के बारे में बताया गया। उन्होंने स्वयं सेवी संगठनो, जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से आ0बा0 केन्द्रों हेतु सहयोग करने की अपील की। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को तिरंगा ध्वज भेंट किया गया। सभी महिलाओं को अपने घरों में भी तिरंगा ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महिला शक्ति संगठन डिण्डौरी अध्यक्ष श्रीमति शिखा राय, सचिव श्रीमति रेखा सोनी एवं संगठन के सभी सदस्य मौजूद थे। डिंडौरी स

डिंडौरी :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने एसडीएम डिंडौरी के कार्यां की सराहना की , Mp52News.Net

चित्र
जिला  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने एसडीएम डिंडौरी के कार्यां की सराहना की डिंडौरी/मध्यप्रदेश    डिंडौरी जिलाकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को सफलतापूर्वक संपंन्न कराने पर एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण के कार्यां की सराहना की है। उन्होंने बताया कि एसडीएम श्री रमण ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान सौंपे गए कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक किया गया। जिससे जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न हुआ..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- जिले में विश्व आदिवासी दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी शांतिपूर्वक मनाया जायेगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा , Mp52News.Net

चित्र
   जिले में विश्व आदिवासी दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी शांतिपूर्वक मनाया जायेगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक डिंडौरी /मध्यप्रदेश          डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में विश्व आदिवासी दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। जिले में उक्त पर्व मनाने एवं कानून व शांति व्यवस्था संधारण के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश पाराशर, श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री जयसिंह मरावी, डॉ. हॉजी इकबाल, श्री अवधराज बिलैया, श्री पवन शर्मा, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जिला शाति समिति के सदस्य मौजूद थे।  कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आयोजित पर

डिंडौरी :- बिजली विभाग की लापरवाही आधे गाँव फाग और आधे गाँव दिवारी , Mp52News.Net

चित्र
  बिजली विभाग की लापरवाही आधे गाँव फाग और आधे गाँव दिवारी शहपुरा / डिंडौरी (मध्यप्रदेश) डिंडौरी जिले के शहपुरा क्षेत्र में बिजली कटौती से परेशान  हो रहे ग्रामीण , जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पडरिया कला में लगभग 03 महिने से प्रतिदिन बिजली बंद हो जाती हैं , बताया जाता हैं कि इस दौरान आधे गाँव मे बिजली रहती तो वही आधे गाँव मे बिजली बंद हो जाती हैं.! गामीणो द्वारा बताया गया कि शहपुरा बिजली विभाग को इसकी कई बार शिकायत की गई ,विभाग बिजली सुधारने भी आया , लेकिन तीन महीने बाद हालत जस की तस हैं और बिजली विभाग आजतक फाल्ट नही ढूढ पाया कि आखिर बार बार बिजली क्यों बिगड़ जाती हैं..! जिसका भुगतान ग्रामीण कर रहे है , ग्रामीण लोगो को आय दिन जहरीले जीवो से सामना होता और बिजली न रहने से लोगो की जान को खतरा कई गुना बढ़ जाता हैं साथ ही दिन भर खेतो में कार्य करने के बाद किसानों को रात में दो वक्त की चैन की नींद नही सो सकता हैं किसान..! ग्रामीणों का कहना है अगर इस तरह से होता रहा तो ग्रामीण बिजली विभाग के सामने उग्र आंदोलन करने से भी नही चूकेंगे..! डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में आधार डाटा को लिंक करें , Mp52News.Net

चित्र
   नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में आधार डाटा को लिंक करें डिंडौरी / मध्यप्रदेश   डिंडौरी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में आधार डाटा लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में एक अगस्त से मतदाता सूची में आधार डाटा लिंक करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में आधार डाटा लिंक करने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला,  संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आधा

डिंडौरी :- डिंडौरी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में 34 आवेदन पत्रों की हुई सुनवाई , Mp52News.Net

चित्र
  डिंडौरी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में 34 आवेदन पत्रों की हुई सुनवाई  डिंडौरी /मध्यप्रदेश      डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 34 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर श्री झा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा मजदूरी भुगतान, पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, विद्युत संबंधी समस्या, खाद्यान्न की मांग सहित विभिन्न समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए।। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- मां तुझे प्रणाम योजना हेतु युवक व युवतियों से आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित , Mp52News.Net

चित्र
  मां तुझे प्रणाम योजना हेतु युवक व युवतियों से आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित  डिंडौरी /मध्यप्रदेश       मध्य प्रदेश शासन  खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार  मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत, एवं युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करने , अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराने के साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण नेतृत्व का विकास किया जाना है इसी उद्देश्य से मां तुझे प्रणाम योजना के तहत डिंडोरी जिले से प्रत्येक विकास खंड से कुल 10 जिसमे  05 युवा व 05  युवतियों का चयन जिला स्तर पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जावेगा। डिंडोरी जिले के ऐसे युवक, युवतियां जिनकी उम्र 15 से 25 वर्ष के मध्य हो तथा जिनकी एनसीसी, एनएसएस, खिलाड़ी, मेधावी छात्र ,स्काउट, आदि में जिन्होंने प्रतिनिधित्व/ कोई उपलब्धि प्राप्त की हो ऐसे पात्र युवक  युवतियां 10 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय में शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं योजना के आवेदन विभागीय वेबसाइट  www.dsywmp.gov.in  से भी प्राप्त किए जा सकते हैं ऐसे युवक व युव

डिंडौरी :- हर-घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा , Mp52News.net

चित्र
 हर-घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा की डिंडौरी / मध्यप्रदेश      डिंडौरी जिलाकलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान के तहत लोगों को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान में सभी नागरिकां की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। जिले के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने ग्राम स्तर पर उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों सहित सभी कार्यालयों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला जनपद एवं ग्राम स्तर के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्ट

डिंडौरी :- 01 अगस्त तक डिंडौरी जिले में 435.8 मिमी. कुल वर्षा दर्ज, Mp52News.Net

चित्र
  01 अगस्त तक डिंडौरी जिले में 435.8 मिमी. कुल वर्षा दर्ज डिंडौरी / मध्यप्रदेश        डिंडौरी भू-अभिलेख अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 01 अगस्त 2022 तक डिण्डौरी जिले के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिण्डौरी में 542.6, अमरपुर में 381.4, समनापुर में 374.7, बजाग में 446.8, करंजिया में 503.2, शहपुरा में 523.2 और मेंहदवानी में 279.1 वर्षा दर्ज की गई है। 01 अगस्त तक जिले की कुल वर्षा 3050.8 मिमी. व औषत वर्षा 435.8 दर्ज हुई है। डिंडौरी से एमपी बाँवन न्यूज़ डॉटनेट की खबर

डिंडौरी :- मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित , Mp52News.Net

चित्र
  मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित डिंडौरी/मध्यप्रदेश         महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिले के युवाओं को स्वयं का रोजगार उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित की गई है। इस योजना के अंतर्गत उद्योग/विनिर्माण क्षेत्र की इकाई हेतु 1 लाख रूपए से 50 लाख रूपए तक तथा सेवा/खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख रूपए तक की परियोजनाओं के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जिसमें शासन द्वारा 3 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान तथा गारंटी शुल्क का भुगतान 7 वर्षों तक किया जावेगा। उन्होंने बताया कि योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण म.प्र. का स्थानीय निवासी परिवार की आय 12 लाख से कम तथा आवेदक किसी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के अंतर्गत कृषि एवं सहायक गतिविधि जैसे सीधे कृषि कार्य पशुपालन, मुर्गी पालन जैसी परियोजनाओं को छोड़कर ऐसी समस्त परियोजनाओं के लिए जो सेवा/व्यवसाय एवं उद्योग क्षेत्र के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। हितग्राही परियोजनाओं की जानक